Powered by myUpchar

RCB vs GT, 14th Match, Indian Premier League 2025 : गुजरात के खिलाफ बेंगलुरु जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी मैदान में


RCB vs GT, 14th Match, Indian Premier League 2025 : Bengaluru will enter the field with the intention of achieving a hat-trick of victories against Gujarat
 
Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans, 14th Match : इंडियन प्रीमियर लीग  सीजन के 14वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  2 अप्रैल यानी की आज गुजरात टाइटन्स से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा और यह भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा |
 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  ने इस समय दो मैचों में दो जीत के साथ अंक तालिका में टॉप पर है. पहले मैच में उन्होंने केकेआर को हराया, जबकि दूसरे मैच में चेन्नई को हराया था  वही  RCB ने यह दोनों मैच अपने घर से बाहर  यानि की दुसरे मैदान में पर खेला है . लेकिन आज रजत पाटीदार के अगुवाई में गुजरात के खिलाफ बेंगलुरु जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी. दूसरी ओर, गुजरात टाइटन्स ने इस सीजन दो मैच खेली है जिसमें एक में जीत और एक में हार का सामना किया है ऐसे में आज rcb  के खिलाफ अपनी दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी 

royal challengers bangalore vs gujarat titans players playing 11

royal challengers bangalore  Probable XII: Virat Kohli, Phil Salt, Devdutt Padikkal, Rajat Patidar (c), Liam Livingstone, Jitesh Sharma (wk), Tim David, Krunal Pandya, Bhuvneshwar Kumar, Josh Hazlewood, Yash Dayal, Suyash Sharma |

gujarat titans Probable XII: Shubman Gill (c), Jos Buttler (wk), Sai Sudharsan, Shahrukh Khan, Sherfane Rutherford, Rahul Tewatia, Rashid Khan, Kagiso Rabada, R Sai Kishore, Mohammad Siraj, Prasidh Krishna, Ishant Sharma

Tags