RCB vs PBKS, IPL 2025 Final : नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा महामुकाबला, पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने RCB को दी चुनौती

The big match will be held at Narendra Modi Stadium, Punjab Kings captain Shreyas Iyer challenges RCB
 
Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings, , Final,

Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings, , Final, Indian Premier League 2025  :  3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों ने फाइनल में पहुंचने के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और अब खिताब को लेकर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।

इससे पहले, पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक बड़ा बयान देकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। उन्होंने दावा किया कि इस बार ट्रॉफी उनकी टीम जीतने जा रही है, न कि आरसीबी। यही नहीं, उन्होंने RCB के बल्लेबाज रजत पाटीदार से बातचीत में पुरानी यादें ताज़ा करते हुए कहा कि एक बार फिर इतिहास दोहराया जाएगा।

क्या बोले श्रेयस अय्यर?

श्रेयस अय्यर ने मीडिया से बात करते हुए कहा,“मुझे इस वक्त मुश्ताक अली ट्रॉफी की याद आ रही है। मैंने रजत पाटीदार से मजाक में कहा कि देखो, हम फिर एक फाइनल में आमने-सामने हैं। जैसे उस ट्रॉफी में हमारी टीम (मुंबई) ने उनकी टीम (मध्य प्रदेश) को हराया था, वैसे ही इस बार भी हम जीत दर्ज करेंगे।”

गौरतलब है कि दिसंबर 2024 में मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में श्रेयस की कप्तानी में मुंबई ने मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराया था। अब अय्यर एक बार फिर फाइनल में पाटीदार के खिलाफ उसी इतिहास को दोहराना चाहते हैं।

 “काम अभी अधूरा है”

क्वालिफायर-2 में जीत के बाद भी श्रेयस अय्यर ने जश्न नहीं मनाया। उन्होंने कहा,“हमने अब तक अच्छा सफर तय किया है, लेकिन मेरा मानना है कि काम अभी आधा हुआ है। असली चुनौती 3 जून को है, जब हमें ट्रॉफी के लिए मैदान में उतरना है।”

उन्होंने यह भी बताया कि वह परिस्थितियों के अनुसार खेलना पसंद करते हैं और अपनी रणनीति रन रेट, गेंदबाजों की प्लानिंग और विकेट की स्थिति के अनुसार बनाते हैं। उनका लक्ष्य हमेशा अंत तक टिके रहकर टीम को जीत दिलाना होता है।

 कोच रिकी पॉन्टिंग को दिया श्रेय

श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग की भी जमकर तारीफ की।“पॉन्टिंग एक ऐसे कोच हैं जो हर खिलाड़ी से समान व्यवहार करते हैं – चाहे वो सीनियर हो या जूनियर। उनका नेतृत्व खिलाड़ियों में आत्मविश्वास बढ़ाता है और यही हमारी टीम की सफलता की एक बड़ी वजह है।”

अय्यर ने कहा कि टूर्नामेंट की शुरुआत में मिली दो जीतों ने टीम को ज़रूरी लय दी, जिसके बाद सभी खिलाड़ियों ने शानदार योगदान दिया।

अब फाइनल में होगा असली इम्तिहान

RCB और PBKS दोनों की नजरें अब खिताब पर टिकी हैं। क्या अय्यर दोबारा रजत पाटीदार को फाइनल में मात दे पाएंगे? या विराट कोहली की अगुआई में RCB अपने पहले खिताब का सपना पूरा करेगी?

Tags