रेड क्रॉस सोसाइटी हरदोई द्वारा 11 जून को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

Red Cross Society Hardoi organized a free eye medical camp on 11 June
 
Red Cross Society Hardoi organized a free eye medical camp on 11 June

हरदोई | 11 जून 2025 :  इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, हरदोई शाखा, शंकर आई हॉस्पिटल, कानपुर के सहयोग से एक विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन कर रही है। यह शिविर बुधवार, 11 जून 2025 को रेड क्रॉस भवन, हरदोई में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर संस्था के सचिव सुनील सिंह सोमवंशी ने बताया कि शिविर में आने वाले नेत्र रोगियों की जांच और परामर्श की सुविधा विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सकों द्वारा बिल्कुल निःशुल्क प्रदान की जाएगी। मोतियाबिंद और दृष्टि दोष (नजर की समस्या) की जाँच के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

जिन मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि होगी, उनका ऑपरेशन शंकर आई हॉस्पिटल, कानपुर में पूर्णतः निःशुल्क किया जाएगा। मरीजों को उसी दिन विशेष बस द्वारा कानपुर ले जाया जाएगा। उनके आने-जाने, ठहरने और भोजन की सभी सुविधाएँ आयोजकों द्वारा मुफ्त प्रदान की जाएंगी।

शिविर में भाग लेने वाले सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे आधार कार्ड अवश्य साथ लाएँ, जिससे पहचान और पंजीकरण प्रक्रिया सरल हो सके।

रेड क्रॉस सोसाइटी हरदोई के सभापति डॉ. रमेश अग्रवाल, उपसभापति अखिलेश सिंह सिकरवार, कोषाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, सचिव सुनील सिंह सोमवंशी, तथा सदस्यों अभिषेक गुप्ता और गोपाल द्विवेदी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस सेवा शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर इसका लाभ उठाएँ।

Tags