Powered by myUpchar

' एक पौधा अपनी माँ के नाम ' अभियान में क्षेत्रीय लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया

The local people participated enthusiastically in the campaign ' One plant for your mother '
 
The local people participated enthusiastically in the campaign ' One plant for your mother '
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। पौधा रोपण अभियान की शुरुआत  स्थान-,राजकुमार एकेडमी के सामने पार्क, एल डी ए कॉलोनी,राजाजीपुरम से हुई।जिसमें संस्था *जी एस सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी  के सहयोग से पौधा रोपण के कार्यक्रम का आयोजन हुआ,
कार्यक्रम का संचालन  मुक्ति नाथ झा के द्वारा हुआ, पौधरोपण की शुरुआत  पार्षद अनूप कमल सक्सेना के द्वारा हुई जिसमें साधना वर्मा  (पूर्व पार्षद) का भी सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में संस्था की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम की थीम एक पौधा अपनी माँ के नाम अभियान में सभी क्षेत्रीय लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । संस्था की ओर से सर्वश्री मुक्ति नाथ झा, अमर पाण्डेय,पुरुषोत्तम राय,संतोष कुमार कौशल,सिराज भाई,सुबोध श्रीवास्तव,राजेंद्र वर्मा,गुड्डू शर्मा,अंकित मौर्या,आदर्श तिवारी (गुड़िआ तिवारी),अनिल सिंह,अखिलेश कुमार सिंह,योगेंद्र कुमार,प्रमोद पाल,सर्वेश सनातनी,अरून मौर्या, पिंटू जी आदि लोगों ने सहयोग दिया।
पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महासचिव अरुण कुमार शुक्ला  ने सभी का ह्रदय आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

Tags