इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो. मोहम्मद हारिस सिद्दीकी को “आउटस्टैंडिंग प्रोफेशनल अवार्ड 2025” से किया गया सम्मानित
Integral University Registrar Prof. Mohammad Haris Siddiqui honored with “Outstanding Professional Award 2025”
Fri, 11 Jul 2025
लखनऊ | 11 जुलाई 2025: इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के रजिस्ट्रार एवं कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय के डीन प्रो. मोहम्मद हारिस सिद्दीकी को कृषि शिक्षा, अनुसंधान और विस्तार सेवाओं में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए “आउटस्टैंडिंग प्रोफेशनल अवार्ड 2025” से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें एग्रीकल्चर टुडे ग्रुप द्वारा आयोजित 16वें एग्रीकल्चर लीडरशिप कॉन्क्लेव 2025 के दौरान, 9-10 जुलाई को नई दिल्ली में प्रदान किया गया।

इस प्रतिष्ठित सम्मान के माध्यम से प्रो. सिद्दीकी द्वारा कृषि क्षेत्र में किए गए नवाचारों, शैक्षणिक उत्कृष्टता और ग्रामीण विकास कार्यक्रमों में नेतृत्व को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दी गई है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मनोज नारदेव सिंह, महासचिव, अफ्रीकन एशियन रूरल डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (AARDO) थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. एम. जे. खान, चेयरमैन, इंडियन चैंबर ऑफ फूड एंड एग्रीकल्चर (ICFA) ने की।
- कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे:
- भारत के 'बांस मैन' के नाम से प्रसिद्ध श्री पाशा पटेल
- हरियाणा के पूर्व कृषि मंत्री श्री ओ. पी. धनखड़
- भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश माननीय श्री न्यायमूर्ति पी. सदाशिवम
इस उपलब्धि पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक और शोध समुदाय में खुशी की लहर है। विश्वविद्यालय के संस्थापक एवं चांसलर प्रो. सैयद वसीम अख्तर ने प्रो. सिद्दीकी को बधाई देते हुए कहा इंटीग्रल यूनिवर्सिटी समाज और कृषि क्षेत्र की उन्नति के लिए निरंतर प्रयास करती रही है। यह सम्मान हमारी प्रतिबद्धता और उद्देश्य की पुष्टि करता है, जिसे हम आने वाले वर्षों में और दृढ़ता से आगे बढ़ाएंगे।
यह पुरस्कार न केवल प्रो. सिद्दीकी की व्यक्तिगत उपलब्धि का प्रतीक है, बल्कि इंटीग्रल यूनिवर्सिटी की शैक्षणिक उत्कृष्टता, सामाजिक उत्तरदायित्व और कृषि के प्रति समर्पण को भी दर्शाता है।
