फ्यूचरब्रांड इंडेक्स की ग्लोबल रैंकिंग में रिलायंस दूसरे पायदान पर

•    एप्पल और नाइकी जैसे वैश्विक ब्रांडों को पछाड़ बना नंबर 2
•    सैमसंग पहले स्थान पर काबिज 
 
फ्यूचरब्रांड इंडेक्स की ग्लोबल रैंकिंग में रिलायंस दूसरे पायदान पर 
नई दिल्ली, 17 फरवरी, 2025: भारत की सबसे बड़े कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक और शानदार उपलब्धि हासिल की है। फ्यूचरब्रांड इंडेक्स 2024 में दुनिया भर में रिलायंस को नंबर दो की रैंकिंग मिली है। कंपनी ने 11 पायदानों की लंबी छलांग लगाई है, पिछले साल कंपनी 13वें स्थान पर काबिज थी। रैंकिंग में रिलायंस अब एप्पल, नाइकी, वॉल्ट डिज़नी, नेटफ्लिक्स, माइक्रोसॉफ्ट, इंटेल या टोयोटा जैसे जाने-माने वैश्विक ब्रांडों से आगे है। सैमसंग को रैंकिंग में पहला स्थान मिला है।

फ्यूचरब्रांड पहली 100 कंपनियों की रैंकिंग करता है। रैंकिंग में दुनिया भर के पेशेवर शामिल होते हैं। पारंपरिक रैंकिंग का आधार वित्तीय प्रदर्शन पर केंद्रित होता है इसके विपरीत, फ्यूचरब्रांड इंडेक्स इस बात पर गहराई से विचार करता है कि दुनिया भर के प्रोफेशनल्स ब्रांड को कैसे देखते हैं। रैंकिंग में उन ब्रांड्स ने बाजी मारी है जो लक्ष्यों को पूरा करने के लिए लगातार रणनीति विकसित करते रहते हैं, और बाजार में होने वाले बदलावों से दूसरी कंपनियों से आगे रहते हैं। 

रैंकिंग जारी करते हुए फ्यूचरब्रांड इंडेक्स 2024 की रिपोर्ट में कहा गया है, " भविष्य के ब्रांड अपनी मूल पहचान को खोए बिना बदलती उपभोक्ता अपेक्षाओं, तकनीकी प्रगति और बाजार की गतिशीलता को पहचान कर उसके अनुकूल बदलते हैं। उन्हें इस बात का पता होता है कि वे कौन हैं और क्या कर रहे हैं। पिछले दशक में फ्यूचरब्रांड इंडेक्स से पता चलता है कि सफल ब्रांड जानते हैं कि परिस्थितियों के साथ सामंजस्य कैसे बिठाया जाए, जिससे न केवल अस्तित्व सुनिश्चित हो, बल्कि निरंतर सफलता भी मिले।"

Tags