IND-W vs BAN-W Semi-Final T20 Asia Cup 2024 : भारत के लिए Renuka Thakur Singh ने बांग्लादेश को दिए दो झटके
IND-W vs BAN-W Semi-Final T20 Asia Cup 2024: Renuka Thakur Singh gave two blows to Bangladesh for India
Fri, 26 Jul 2024
IND-W vs BAN-W Semi-Final T20 Asia Cup 2024 : महिला एशिया कप टी20 के पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश से है। यह मुकाबला दांबुला के रणगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। वही भारतीय समयानुसार 2 बजे मैच शुरू हो गया था भारतीय टीम महिला एशिया कप में लगातार नौवीं बार सेमीफाइनल में पहुंची है भारत से टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था |
भारत के लिए पहला और दूसरा विकेट Renuka Thakur Singh ने लिया
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी बांग्लादेश महिला टीम की शुरुआत ख़राब रही थी इनका पहला विकेट 7 रनों के स्कोर पर गिर गया था और इस समय मैदान में इश्मा तंजीम 4 रन और मुर्शीदा खातून 1 रन बनाकर मैदान में खेल रही है चार ओवर में 2 विकेट नुकसान पर 19 रन बना लिए है | भारत के लिए पहला और दूसरा विकेट Renuka Thakur Singh ने लिया था
India Women vs Bangladesh Women, 1st Semi Final
भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह।
बांग्लादेश: दिलारा अख्तर, मुर्शिदा खातून, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), रुमाना अहमद, इश्मा तंजीम, रितु मोनी, राबेया खान, शोर्ना अख्तर, नाहिदा अख्तर, जहांआरा आलम, मारुफा अख्तर।