गणतंत्र दिवस समारोह प्रतिवेदन दिल्ली पब्लिक स्कूल, गोमती नगर विस्तार
Republic Day Celebration Report Delhi Public School, Gomti Nagar Extension
Sun, 26 Jan 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।दिल्ली पब्लिक स्कूल, गोमती नगर विस्तार में 26 जनवरी को 76वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसे विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रूपम सलूजा एवं उप प्रधानाचार्या श्रीमती बारबरा एनबोसी द्वारा किया गया। राष्ट्रगान के बाद छात्रों और शिक्षकों ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी।
इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई, जिसमें देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण गीत, नृत्य, कविताएं एवं नाटक शामिल थे। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता संग्राम और संविधान की महत्ता पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसने सभी दर्शकों को प्रेरित किया।
विद्यालय की हेड गर्ल एवं हेड ब्वाय ने अपने प्रेरणादायक भाषण में संविधान के महत्व और देश के विकास में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला l प्रधानाचार्या महोदया ने छात्रों को देश की एकता, अखंडता और संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने की प्रेरणा दी। विद्यालय परिवार ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और राष्ट्र निर्माण में अपने योगदान की शपथ ली।इस सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा।
जय हिन्द!