सेवानिवृत्त शिक्षक इन्द्र प्रकाश का हुआ सम्मान
Retired teacher Indra Prakash honored
Mon, 23 Jun 2025

बलरामपुर। पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी को लेकर उनके सहयोगी रहे शिव प्रसाद द्विवेदी लगातार उनकी विचारधाराओं से जुड़े लोगों का सम्मान कर रहे हैं। इस क्रम में उन्होंने धुसाह के सेवानिवृत्त शिक्षक इन्द्र प्रकाश त्रिपाठी को अंगवस्त्र व अटल जी से संस्मरणों को देकर उनका सम्मान किया। उन्होंने कई और शिक्षकों का भी सम्मान किया है।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी बलरामपुर से पहली बार सांसद बने थे। ऐसे में उनके सहयोगी रहे शिव प्रसाद द्विवेदी उनकी जन्म शताब्दी को लेकर ऐसे सभी लोगों को सम्मानित कर रहे हैं, जिनसे उनकी यादें जुड़ी हुई हैं। सोमवार को शिव प्रसाद द्विवेदी ने सेवानिवृत्त शिक्षक इंद्र प्रकाश त्रिपाठी को अंगवस्त्र व अटल जी से जुड़े स्मृतियों से सम्बन्धित प्रपत्र को देकर सम्मानित किया।
इसी क्रम में उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर तुलसीपुर के राघवराम श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया। अटल के सहयोगी शिव प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि यह वह लोग भी हैं जो राम मंदिर आंदोलन में जेल भी गए थे, जिनका सम्मान वह जन्म शताब्दी वर्ष पर कर रहे हैं। इस मौके पर राजेश साहू, गोविंद त्रिपाठी, अतुल द्विवेदी, रुद्रांश, अथर्व सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।