गोवा में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी गठन को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न
Review meeting regarding the provincial structure of Rural Journalists Association in Goa
Fri, 2 Jan 2026
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय विस्तार अभियान के अंतर्गत गोवा में प्रांतीय कार्यकारिणी के गठन को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
सम्राट क्लब, कपिलेश्वरी (गोवा) में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता के विशेष प्रतिनिधि, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष अतुल कपूर ने की।
अपने संबोधन में अतुल कपूर ने संगठन की स्थापना, उसकी विचारधारा तथा संघर्षपूर्ण यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का उद्देश्य केवल संगठनात्मक विस्तार नहीं, बल्कि ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों को एक सशक्त, संगठित और प्रभावी मंच प्रदान करना है।
बैठक में गोवा के प्रमुख मराठी दैनिक समाचार पत्र से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र तारी ने विशेष रूप से अपने विचार रखते हुए कहा कि गोवा में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे गोवा के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में सक्रिय पत्रकारों से संपर्क कर संगठन को मजबूत आधार प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर गोवा के पत्रकारिता जगत से जुड़े कई प्रतिष्ठित नामों पर भी चर्चा की गई। इनमें मराठी एवं अंग्रेज़ी पत्रकारिता से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भुस्कुटे, प्रमोद कांटक, राजेंद्र केरकर, सचिन अमोणकर, महेश परब और शशिकांत नाइक शामिल हैं, जो लंबे समय से विभिन्न समाचार पत्रों और मीडिया मंचों के माध्यम से गोवा की सामाजिक, सांस्कृतिक एवं ग्रामीण समस्याओं को प्रमुखता से उठाते रहे हैं।
अतुल कपूर ने विश्वास व्यक्त किया कि गोवा के अनुभवी और प्रतिबद्ध पत्रकारों के सहयोग से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कोराज्य में नई दिशा और मजबूती मिलेगी।
बैठक के अंत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही एक विस्तृत बैठक आयोजित कर गोवा प्रदेश कार्यकारिणी की औपचारिक घोषणा की जाएगी, जिससे राज्य में पत्रकार हितों के लिए संगठित और प्रभावी प्रयास किए जा सकें।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान और हरियाणा में प्रदेश कार्यकारिणियों का विधिवत गठन हो चुका है। वहीं गोवा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, बिहार और पश्चिम बंगाल में प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश संयोजक मनोनीत किए जा चुके हैं। तमिलनाडु में भी प्रदेश संयोजक की नियुक्ति को लेकर विचार-विमर्श जारी है।
