‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
मुख्य अतिथि इन्द्रपाल सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात लखनऊ एवं यातायात निरीक्षक उदय प्रताप सिंह प्रभारी काकोरी क्षेत्र, ए0एस0आई0 गेंदालाल, ट्रैफिक पार्क से सुमित मिश्रा, तथा श्री महावीर प्रसाद महिला महाविद्यालय सूर्य नगर, राजाजीपुरम , लखनऊ से प्रधानाचार्या डॉ विजया रानी वर्मा , कोऑर्डिनेटर जसप्रीत, विजय मिश्रा, सुधीर कुमार त्रिपाठी तथा अन्य शिक्षक,एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता के साथ हार्दिक संवेदना व्यक्त करना और साथ ही सड़कों पर तेज गति से वाहन चलाने को कम करने के उद्देश्य से उपायों को मजबूत करने की आवश्यकता पर प्रकाश डालना था, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इन्द्र पाल सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात द्वारा प्रतिभागियों को संबोधित किया
तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों, यातायात चिन्हों की समझ, सीट बेल्ट तथा हेल्मेट का सही उपयोग, जेब्रा क्रासिंग, यातायात संकेतो, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करनें, गुड समेरिटन, गोल्डन ऑवर एवं यातायात उपकरणों आदि से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया तथा ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ का नारा देते हुये कार्यक्रम में उपस्थित समस्त शिक्षकोंध्विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा हेतु प्रतिबद्धता के लिए शपथ दिलाई गइ। कार्यक्रम में लगभग 95 शिक्षक, छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया और सड़क दुर्घटना तथा तेज रफ्तार से वाहन ना चलाने तथा यातायात नियमों का पालन करनें के लिए किया जागरुक किया गया।