रोहिणी तिवारी का 5000 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य
![Rohini Tiwari aims to provide employment to 5000 people](https://aapkikhabar.com/static/c1e/client/86288/uploaded/d1487ee1d1f16f5cb12bea6d3499e282.jpeg?width=730&height=480&resizemode=4)
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।रोहिणी तिवारी ने आज लखनऊ में अपने सपने को साकार करते हुए एस्ट्रो विजार्ड्स प्राइवेट लिमिटेड नामक एक कॉल सेंटर का अनावरण किया। जिसके पीछे उनका एक मात्र लक्ष्य महिलाओं को रोजगार देना था।
रोहिणी तिवारी ने अपने सपने को एक आकर दिया और एस्ट्रो विजार्ड्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कॉल सेंटर की नींव रखी जिसके अंतर्गत रोहिणी तिवारी का लक्ष्य महिलाओं को रोजगार देना है रोहिणी तिवारी ने इस खास मौके पर कहा कि हमारा लक्ष्य 5000 लोगो को रोजगार देने का है
हमने ये ठान लिया है कि सारी महिलाओं को शिक्षित करके रोज़गार देंगे, ग्रेजुएशन करने के बाद कोई भी लड़की बिना नौकरी के नहीं रहेगी इस नेक कार्य में रोहिणी जी का साथ ए डब्ल्यू एस के ऑपरेशन हेड पंकज चौहान जी दे रहे हैंजिन्होंने पूरे कॉल सेंटर को एक आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। रोहिणी जी ने बताया कि पंकज जी की अहम भूमिका मेरे इस मिशन में रही है उद्घाटन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में वामा ऐप के संस्थापक डा. ज्योतिषाचार्य आचार्य देव, एस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटन के वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।