आपदा प्रबंधन और जन-सुरक्षा में प्रशिक्षित वार्डेनों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण : ध्रुवकांत ठाकुर

The role of trained wardens is extremely important in disaster management and public safety: Dhruvkant Thakur
 
Znsnns
लखनऊ डेस्क (आर. एल. पाण्डेय)।
नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों के क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथे बैच का समापन समारोह इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक सिविल डिफेंस, उत्तर प्रदेश ध्रुवकांत ठाकुर (आईपीएस) रहे। इस अवसर पर चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्रा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
समापन समारोह में पुलिस महानिदेशक सिविल डिफेंस ध्रुवकांत ठाकुर ने प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले समस्त स्वयंसेवकों को प्रमाण-पत्र वितरित किए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन, आपातकालीन परिस्थितियों और जन-सुरक्षा के क्षेत्र में प्रशिक्षित वार्डेनों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने स्वयंसेवकों से अनुशासन, सेवा-भाव और निरंतर प्रशिक्षण के माध्यम से समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया।

ज़नस्स

जूनियर स्टाफ ऑफिसर सुमित मौर्य ने प्रशिक्षण प्राप्त स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे क्षमता निर्माण कार्यक्रम न केवल स्वयंसेवकों के कौशल का विकास करते हैं, बल्कि नागरिक सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने में भी सहायक सिद्ध होते हैं।

सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर मनोज वर्मा ने जानकारी दी कि लखनऊ सिविल डिफेंस के कुल 360 स्वयंसेवकों को चार बैचों में 90-90 के समूह में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान स्वयंसेवकों को सिविल डिफेंस, अग्नि शमन, खोज एवं बचाव तथा प्राथमिक चिकित्सा (सीपीआर) का गहन अभ्यास कराया गया, जिससे वे किसी भी आपदा की स्थिति में फर्स्ट रिस्पॉन्डर के रूप में प्रभावी भूमिका निभा सकें।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक सिविल डिफेंस ने लोहियानगर के डिप्टी डिविजनल वार्डेन डॉ. पंकज वर्मा को आगरा एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को प्राथमिक उपचार प्रदान करने तथा सेक्टर वार्डेन विनय मौर्य को एक व्यक्ति को सीपीआर देकर उसकी जान बचाने के लिए मोमेंटो और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।
Nssnns
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपनियंत्रक रविन्द्र कुमार, एडीसी मनोज वर्मा, ऋषि कुमार, मुकेश कुमार, ममता रानी, रेखा पाण्डेय, मनोज कुमार, नफीस अहमद, अम्बेश दुबे, पंकज पंत, एमटीएस अजय गुप्ता, फैसल, समीक्षा, फरीद, राकेश, ऋतुराज रस्तोगी, डिविजनल वार्डेन सुनील कुमार शुक्ला, सुनील यादव, सुनील कुमार तिवारी, डिप्टी डिविजनल वार्डेन रामगोपाल सिंह, सुनील कुमार कर्मचंदानी, राजेंद्र श्रीवास्तव, अयाजुद्दीन सहित सैकड़ों वार्डन उपस्थित रहे।

Tags