रोटेरियन प्रभास जायसवाल बने रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ राजधानी के अध्यक्ष

Rotarian Prabhas Jaiswal became the president of Rotary Club of Lucknow Capital
 
रोटेरियन प्रभास जायसवाल बने रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ राजधानी के अध्यक्ष
लखनऊ। सेलेस्ट्रियल मैनर, लखनऊ में आयोजित एक भव्य एवं गरिमामयी समारोह में रोटेरियन प्रभास जायसवाल को रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ राजधानी का अध्यक्ष (वर्ष 2025-26) के रूप में पदस्थापित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रीक्ट गवर्नर नॉमिनी (DGN) रोटेरियन दिनेश गर्ग उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में रोटरी सेवा के मूल मंत्र "सेवा ही सर्वोपरि" पर बल दिया।

समारोह में पूर्व जिला राज्यपालगण (PDGs), विभिन्न रोटरी क्लबों के अध्यक्षगण एवं सचिवगण तथा रोटरी परिवार के अनेक सदस्य शामिल हुए। सभी ने नए अध्यक्ष व उनकी टीम को शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व में क्लब की नई ऊँचाइयों पर पहुँचने की कामना की।


रोटेरियन प्रभास जायसवाल ने अपने अध्यक्षीय भाषण में क्लब की आगामी 5 प्रमुख सेवा परियोजनाओं की घोषणा की, जिनमें शामिल हैं:एक ज़रूरतमंद विद्यार्थी को साइकिल भेंट करना।एक निर्धन छात्र की पूरे वर्ष की विद्यालय फीस का भुगतान।
200 किलो पुनर्चक्रित प्लास्टिक से बना तीन सीटर बेंच दान करना।


एक संस्था को बायोमेट्रिक मशीन प्रदान करना।दो स्थानों पर बच्चों के लिए हैंगिंग लाइब्रेरी (लटकती पुस्तकालय) की स्थापना।उन्होंने कहा कि रोटरी की सेवाएँ केवल दान नहीं, बल्कि समाज में बदलाव लाने का एक सकारात्मक प्रयास हैं। इस अवसर पर क्लब की नई कार्यकारिणी टीम ने भी शपथ ग्रहण की। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, पूर्व अध्यक्षों का सम्मान और सेवा कार्यों की झलक ने सभी उपस्थितजनों को गहराई से प्रभावित किया। समापन धन्यवाद ज्ञापन और सौहार्दपूर्ण रात्रिभोज के साथ हुआ।

Tags