आरएसएस ने अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के पूर्व मनाया कार्यक्रम
हरदोई(अम्बरीश कुमार सक्सेना) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नगर के गंगा देवी इंटर कालेज के बच्चों के बीच महारानी अहिल्याबाई होलकर द्वारा समाज में किए गए कार्यों पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस अवसर पर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह संजीव खरे ने बताया कि महारानी अहिल्याबाई होलकर के बारे में आज का युवा बहुत कम जानता है.
असल में देश की शिक्षा वामपंथियों के हाथ में रही. उन्होंने इतिहास अपने विमर्श के हिसाब से लिखीं. वे सभी नाम जो उनके विमर्श के अनुरूप नहीं थे वे या तो हटा दिए गए या फिर उन्हें इतिहास के फुटनोट तक सीमित कर दिया गया. आज की पीढ़ी उनके बारे में जानती भी नही है. इसलिए आज की आवश्यकता है कि हम अपने इतिहास का गहन अध्ययन करें जिससे हम अपने गुमनाम नायकों के बारे में भी जान सकें.
उन्होंने आगे बताया कि इंदौर की रानी अहिल्याबाई होलकर ने देश भर में मंदिर बनवाये और मुगलों द्वारा ध्वस्त किए गए मंदिरों का बार बार जीर्णोद्धार करवाया. प्याऊ की वयवस्था की. कलकत्ता से बनारस तक रोड का निर्माण करवाया। उस समय टेक्सटाइल इंडस्ट्री का निर्माण किया, मातृशक्ति के सशक्तिकरण हेतु नारीसेना का गठन किया. मुख्य वक्ता ने छात्रों से आग्रह भी किया की वे सभी इस ग्रीष्म अवकाश में अपने इतिहास का अध्ययन करें.
इस अवसर महारानी अहिल्याबाई होलकर के जीवन चरित से सम्बंधित एक परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें छात्रों ने बड़े उत्साह के में भाग लिया. इस अवसर पर उपस्थित नगर कार्यवाह विनय पाण्डेय ने बताया कि इस वर्ष ३१ मई को महारानी अहिल्या बाई होलकर की ३००वीं जयंती है इस उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूरे देश में कार्यक्रम करेगा. इस मौके पर जिला महाविद्यालयीन प्रमुख विनय प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य डॉक्टर अभिराम, अध्यापक प्रदीप पांडेय और रोहित मिश्रा मौजूद रहे।