आरएसएस ने मनाया समरसता पर्व रक्षाबंधन

RSS celebrated the festival of harmony Rakshabandhan
RSS celebrated the festival of harmony Rakshabandhan
बलरामपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में पूरे जिले में प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर और  नगरों, में रक्षाबंधन पर्व मनाया जा रहा है। इसी क्रम में बलरामपुर नगर इकाई का कार्यक्रम एमएलके पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभय क्षेत्र धर्म जागरण प्रमुख पूर्वी उत्तर प्रदेश रहे।

मुख्य अतिथि ने कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में हिंदू समाज भाई-बहन का त्यौहार रक्षाबंधन मानता है पर हमारे समाज और सनातन धर्म में आदिकाल से रक्षाबंधन का त्यौहार संकल्प शक्ति का त्योहार रहा है और यह केवल भाई-बहन तक सीमित नहीं है सैनिक भारत माता को राखी बांधकर देश की सुरक्षा का प्रण,लेते हैं। रक्षा बंधन के दिन डाक्टर हेडगेवार जी स्स्वयंसेवकों को देश की सनातन की रक्षा का प्रण दिलाते थे,

वैसे हमें हिंदू समाज में जो वंचित और  सामजिक असमानता है उनकी रक्षा कर,समृद्धि के लिए संकल्प लेना चाहिए। छुआछूत हिंदू समाज का अंग नहीं है। सभी हिंदू भारत माता के पुत्र है।सहोदर भाई है।संघ इसी विचार को मानता है।सभी हिन्दुओं के गोत्र एक है सभी ऋषि पुत्र है।अगर भारत,को विश्वगुरु के पद पर आसीन करना है तो इस व्रत का पालन करना पड़ेगा,आज जो बंगाल में परिस्थित है,वहां हिंदुओ पर जजिया कर लगाने की बात चल रही है।संघ इसका विरोध करता है।भारत में सभी धर्मो के पूर्वज एक है यदि,सभी लोग यह समझ जाएं।तो धार्मिक विवाद ही समाप्त हो जाए,

उन्होंने कहा कि हम सभी स्वयंसेवक भगवा ध्वज को राखी बांधते हैं।आपस में एक दूसरे को राखी,बांधते हैं ।पहले लोग पुरोहितों को राखी बांधते थे,जिससे हमारे धर्म और संस्कृति की रक्षा हो सके। हिंदू समाज सशक्त और शक्तिशाली होगा तभी देश की रक्षा सुनिश्चित हो पाएगी। कार्यक्रम में गोंडा विभाग के विभाग संघचालक सौम्य अग्रवाल,नगर संघचालक देवप्रकाश,विभाग प्रचारक प्रवीण,जिला प्रचारक जितेन्द्र,जिला कार्यवाह किरीट मणि,जिला प्रचार प्रमुख मनीष,वनवासी कल्याण आश्रम संगठन मंत्री सचिन,विभाग मार्ग प्रमुख नीलमणि,एमएलके पीजी,कॉलेज प्राचार्य जे.पी.पांडेय नगर प्रचारक रणवीर,नगर कार्यवाह कृष्ण कुमार,सेवा भारती विभाग अध्यक्ष बी डी जायसवाल जिलाध्यक्ष रूपेश,नगर शारीरिक प्रमुख नितिन,हिमांशू,एवं संघ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share this story