Powered by myUpchar

संघ राष्ट्र और समाज की उन्नति मे हर क्षण तत्पर: रवि प्रकाश

Sangh is always ready for the progress of nation and society: Ravi Prakash
 
Heheh
हरदोई (अम्बरीष कुमार सक्सेना) 
पठकाना, शाहाबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की द्वारा शाखा संगम का कार्यक्रम व्यवस्थित रूप से सफल रहा
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे जिले से पधारे जिला प्रचारक रवि प्रकाश ने स्वयंसेवको के बीच अपने विचार रखते हुए बताया
कि कैसे डॉक्टर हेडगेवार ने संघ की नींव रखी डॉक्टर साहब की महर्षि अरविंद घोष जी से हुई वैचारिक चर्चा के उपरांत जो बिंदु निकल कर आया कि आज नहीँ तो अगले बीस वर्षो मे भारत अंग्रेजो से तो आजाद हो जायेगा। पर इस बात की क्या जिम्मेदारी है कि भविष्य मे यह पुन: किसी अन्य देश की अधीनता स्वीकार नहीं करेगा
इन्ही विचारो को ध्यान मे रखते हुए डॉक्टर साहब ने विजयदशमी के पावन दिवस पर 1925 मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे राष्ट्रवादी संघठन की नींव रखी। जो आज हमारे बीच विशाल वट वृक्ष के समान दृढ़ता से इस राष्ट्र की उन्नति में संकल्पित हो कार्य कर रहा है
उन्होंने बताया कि महाराजा वीर शिवा जी की माता ने एक स्वप्न देखा था 

Vsbbs

कि इस भारत वर्ष को मुगलो के अत्याचारों से मुक्त कराने के लिए एक ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता है जो निडर साहसी और राष्ट्र पर अपने प्राण तक न्यौछावर करने से पहले संकोच न करे

तब माता जीजाबाई ने अपने पुत्र वीर शिवा जी को ऐसी शिक्षा दीक्षा दी जिससे उन्होंने हिंदवी स्वराज की स्थापना का दृढ़ संकल्प पूरा किया आज संघ इसी विषय पर कार्य कर रहा है आज हमें किसी से युद्ध करने की आवश्यकता नही है
Bbg
हमें केवल इतना करना है कि संघ की शाखाओ से ऐसे स्वयंसेवक डॉक्टर शिक्षक इंजीनियर वैज्ञानिक और नेता समाज सुधारक बनकर निकले जो इस राष्ट्र को अपना मानते हो 
अपने कार्य को करते हुए राष्ट्र की उन्नति को भी ध्यान मे रखते हो कार्यक्रम मे जिले से पधारे सह जिला संपर्क प्रमुख गिरीश जी जिला समरसता प्रमुख नीरज जी नगर शाहाबाद से पधारे खंड
Babab
संघ चालक संजय जी नगर संघ चालक विक्रम जी नगर कार्यवाह अनूप व इस कार्यक्रम की रूपरेखा जिन्होंने तैयार की नगर प्रचारक आजाद  इस शाखा संगम मे नगर बौद्धिक प्रमुख सत्यम सक्सेना ने एकल गीत इतिहास गा रहा है दिन रात गुण हमारा प्रस्तुत किया और अपने ऐतिहासिक विरासत को गीत के रूप मे सबके समक्ष रखा  अमन गोविंद विशाल सोहम गोपाल वंश अनिकेत सुवीन रामजी वर्मा धीरज शौर्य अविनाश अनुकूल रिषभ आदि स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे।

Tags