आरएसवीआई लखनऊ ने 100 दृष्टिबाधित व्यक्तियों को रोड सेफ्टी एवं मोबिलिटी प्रशिक्षण से बनाया आत्मनिर्भर
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। उत्तर प्रदेश में दृष्टिबाधितजनों को पूर्णतः आत्मनिर्भर बनाने के लिए समर्पित अग्रणी संस्था, आरएसवीआई लखनऊ ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। संस्था ने प्रदेश भर के 100 दृष्टिबाधितजनों के लिए एक ‘रोड सेफ्टी एवं मोबिलिटी’ प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस कार्यक्रम का समापन एक उपयोगी मोबिलिटी किट वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें प्रतिभागियों को स्वतंत्र रूप से चलने-फिरने के लिए आवश्यक उपकरण प्रदान किए गए। साथ ही इनमें से 5 लोगों को आधुनिक एप्लीकेशनस से युक्त स्मार्ट फ़ोन भी दिए गए.
यह उल्लेखनीय पहल ब्रिजस्टोन और एनएबी (नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड), दिल्ली के सौजन्य से संभव हुई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया जिनमे- यातायात नियमों की आवश्यक जानकारी, सुरक्षित यात्रा के प्रभावी तरीके, आत्मरक्षा और सतर्कता का प्रशिक्षण, सामुदायिक जुड़ाव से मिला संबल जैसे विषयों शामिल रहे।
