रूबरू फाउंडेशन ने आंचलिक पीएमईजीपी प्रदर्शनी के तीसरे दिन बांधा समा

Rubru Foundation enthralled the audience on the third day of the regional PMEGP exhibition
 
Rubru Foundation enthralled the audience on the third day of the regional PMEGP exhibition
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय): खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी), सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा गोमतीनगर रिवरफ्रंट निकट चटोरीगली में आयोजित दस दिवसीय पीएमईजीपी आंचलिक स्तरीय खादी प्रदर्शनी के तीसरे दिन रूबरू फाउंडेशन ने शानदार प्रस्तुति देते हुए दर्शकों का मन मोह लिया


डॉ जया श्रीवास्तव के निर्देशन में अविजित श्रीवास्तव, आद्या श्रीवास्तव, अमन, जावेद फारूकी, राजेन्द्र नाथ, विकास श्रीवास्तव, वंदना श्रीवास्तव (अमेठी), वंश श्रीवास्तव, सलीम अब्बासी, वंदना श्रीवास्तव, अनीता सिंह, वंदना गुप्ता  प्रकाश खन्ना, रमन श्रीवास्तव ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर दर्शकों के सामने शानदार प्रस्तुति दी   4 जनवरी से 13 जनवरी तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में भिन्न भिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों  द्वारा 75 स्टाल लगाए गए हैं। 


डा. नितेश धवन स्टेट डायरेक्टर केवीआईसी ने खास मौके पर कहा कि तीन दिन में जिस तरह लखनऊवासियों वासियों ने प्रदर्शनी को प्यार दिया है वह वाकई काबिलेतारिफ है। हम आने वाले दिनों में और बेहतर बिक्री की उम्मीद करते हैं, पश्चिम बंगाल, जम्मू, कश्मीर, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, बिहार,  झारखंड, उत्तराखंड उत्तर प्रदेश से आए सभी प्रतिनिधि इस प्रदर्शनी के प्रति खासा उत्साहित हैं।

Tags