नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में किया गया रुद्राभिषेक

Rudrabhishek was done in Narmadaeshwar Mahadev temple
 
Rudrabhishek was done in Narmadaeshwar Mahadev temple
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अवध प्रांत के अध्यक्ष एवं कानपुर प्रांत के संगठन मंत्री लेफ्टिनेंट कर्नल बीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि उन्होंने नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में सपरिवार रुद्राभिषेक किया। उन्होंने बताया कि कल नरमदेश्वर् महादेव मन्दिर, महानगर लखनऊ में, महादेव के रुद्राभिषेक कार्य क्रम में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के साथ सपरिवार पूजन में सहभागिता करने का अवसर प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर पुत्र राजीव सिंह, आशुतोष सिंह, पौत्र विहान सिंह, ब्रजेश जी और भरत जी ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन पंडित श्यामलेश ज्योतिषाचार्य, और अन्य आचार्यों ने विधिवत संपन्न कराया। संपूर्ण व्यवस्था मनोज गोयल के परिवार ने की।भजन गायकों ने भोले बाबा के भजन सुनाकर सभी को भोले की भक्ति में आनंदित कर दिया।होली मिलन का प्रतीक रंग लगाकर होली की आपस में शुभ कामनाएं दीं,मंत्री जी और, मैंने माँ भारती की सेवा में दिन रात कार्य कर रहे सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के साथ सभी देशवासियों को होली की शुभ कामनाएं दीं।प्रसाद वितरण और भोजन का आनंद लिया,,भोले बाबा की जय, भारत माता की जय और वन्दे मातरम् के साथ कार्य क्रम का समापन हुआ,, जय भोले नाथ,,

Tags