Powered by myUpchar

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में हुआ रन फॉर यूनिटी का आयोजन

Run for Unity organized at Babasaheb Bhimrao Ambedkar University
 
Run for Unity organized at Babasaheb Bhimrao Ambedkar University
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में दिनांक 31 अक्टूबर को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के अवसर पर खेल अनुभाग, सर्तकता विभाग एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन.एम.पी. वर्मा द्वारा की गयी।

कार्यक्रम की शुरुआत लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। इसके पश्चात माननीय कुलपति जी ने स्पोर्ट्स ग्राउंड से रन फॉर यूनिटी का शुभारंभ किया। साथ ही विश्वविद्यालय की मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रो. शिल्पी वर्मा एवं स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ. मनोज कुमार डडवाल ने सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।

माननीय कुलपति प्रो. एन.एम.पी. वर्मा ने भारत के एकीकरण में सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदानों पर प्रकाश डाला। समस्त कार्यक्रम के दौरान प्रॉक्टर प्रो. संजय कुमार, डीएसडब्ल्यू प्रो. बी.एस. भदौरिया , लाइब्रेरियन डॉ. सुनील गोरिया, प्रो. नरेंद्र कुमार, अन्य शिक्षक, गैर शिक्षण कर्मचारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहें।

Tags