महाराष्ट्र में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को मिल रहा है वरिष्ठ पत्रकारों का समर्थन
Rural Journalist Association in Maharashtra is getting support from senior journalists
Fri, 11 Jul 2025
मुंबई/लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय).
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को महाराष्ट्र में युवा पत्रकार ही नहीं वरिष्ठ पत्रकारों का भी समर्थन मिल रहा है। राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर के पत्रकारों से भी संपर्क के दौरान संगठन की सशक्त इकाई के गठन का पथ प्रशस्त हो रहा है।
गुरुवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्त द्वारा चलाए गए संवाद और संपर्क अभियान के तहत राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के अनेक वरिष्ठ पत्रकारों के संपर्क में रहे श्याम नारायण सेठ ने वार्ता के दौरान संगठन को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
अंधेरी ईस्ट के रहेजा बिहार क्षेत्र में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतुल कपूर से वार्ता के दौरान श्री सेठ ने कहा कि सेवानिवृत्त से पूर्व उनके राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के अनेक पत्रकारों से संबंध रहे हैं। वे संगठन के महाराष्ट्र में गठन में पूरा सहयोग देंगे और अपने सभी मित्रों से संपर्क करके ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की महाराष्ट्र में एक सशक्त शाखा गठन करने में पूरा सहयोग देंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि यदि महाराष्ट्र में संगठन द्वारा कोई बड़ा कार्यक्रम किया गया तो वह उसमें उपस्थित होकर मार्गदर्शन भी करेंगे।
वार्ता के दौरान अतुल कपूर ने बताया कि बुधवार को मुलुंड में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के महाराष्ट्र प्रभारी पवन कुमार पांडे ने अपने कुछ पत्रकार मित्रों के साथ बैठक की थी उन्होंने बताया कि एक माह के अंदर हुए महाराष्ट्र में सक्रिय सदस्यों की सूची बनाकर राष्ट्रीय नेतृत्व को भेज देंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सही प्रभारी अमित कुमार सिंह से भी उनका निरंतर संपर्क चल रहा है।
