ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन एवं ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं के निस्तारण
सादर अवगत कराना है कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों का प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन है। संगठन का पंजीकरण संख्या 1153/86 है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश की शाखाएँ प्रदेश के 18 मण्डलों, 75 जनपदों एवं 551 तहसीलों में गठित होकर सुचारु रूप से कार्य कर रही हैं।
ग्रामीण एवं तहसील स्तर पर कार्यरत पत्रकार अत्यंत सीमित संसाधनों एवं कठिन परिस्थितियों में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं, किंतु उन्हें न तो शासन की ओर से समुचित सुविधाएँ प्राप्त हैं और न ही संस्थानों से आवश्यक सहयोग मिल पा रहा है। परिणामस्वरूप ग्रामीण पत्रकार अनेक सामाजिक, आर्थिक एवं सुरक्षा संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं।
ग्रामीण पत्रकारों के जीवन स्तर में सुधार तथा उनके अधिकारों एवं सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु निम्नलिखित बिंदुओं पर आपका ध्यान आकृष्ट कराना अत्यंत आवश्यक है—
-
तहसील स्तर पर मान्यता प्रदान किए जाने के संबंध में, निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा जारी पत्र संख्या 1484/सू0एवं ज0स0वि0(प्रेस)-36/2004 दिनांक 19.06.2008 में संशोधन करते हुए सभी दैनिक समाचार पत्रों के तहसील स्तरीय संवाददाताओं को मान्यता प्रदान किए जाने हेतु आदेश निर्गत किया जाए।
-
पत्रकार हितों की रक्षा हेतु, जिला स्तर पर गठित स्थायी समितियों की नियमित बैठक सुनिश्चित की जाए। साथ ही मण्डल मुख्यालय पर मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में तथा तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थायी समिति का गठन किया जाए, जिसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सम्मिलित किया जाए।
-
ग्रामीण पत्रकारों को स्वास्थ्य सुविधा से आच्छादित करने हेतु, उन्हें आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जाए तथा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जाए।
-
प्रदेश स्तर पर गठित पत्रकार मान्यता समिति एवं विज्ञापन मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश के दो प्रतिनिधियों को सदस्य के रूप में सम्मिलित किया जाए।
-
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कार्यालय संचालन हेतु दारुलशफा परिसर में निःशुल्क भवन उपलब्ध कराया जाए।
-
ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं के अध्ययन एवं समाधान हेतु, ग्रामीण पत्रकार आयोग का गठन किया जाए।
-
पत्रकारिता के दायित्व निर्वहन के दौरान उत्पन्न विवादों के मामलों में, पत्रकारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किए जाने से पूर्व किसी सक्षम राजपत्रित अधिकारी द्वारा जांच कराए जाने का आदेश निर्गत किया जाए।
अतः महोदय से अत्यंत विनम्र अनुरोध है कि उपर्युक्त बिंदुओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित करने की कृपा करें।
हम सभी आपके आभारी रहेंगे।
भवदीय
(हस्ताक्षर)
नाम :
पद :
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश
मोबाइल नं. :
दिनांक :
स्थान :
