ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने गठित की राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी
जयपुर (राजस्थान) ग्रामीण पत्रकारों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए सक्रिय ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने राजस्थान में संगठन को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता के निर्देशन में राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है। इसकी औपचारिक जानकारी प्रदेश अध्यक्ष शेखर चंद जैन ने जयपुर में साझा की।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि नई कार्यकारिणी में कमलेश कुमार मोदी को प्रदेश उपाध्यक्ष, राजेश मेहता को वरिष्ठ प्रदेश महासचिव तथा अभिषेक छल्लानी को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है। वहीं अनिल कुमार मंसाली को सचिव, संजय बिहाणी को संगठन सचिव, विष्णु दत्त धीमान को प्रदेश प्रवक्ता, राजेंद्र कुमार जांगिड़ को कोषाध्यक्ष और रितेश कुमार बाबेल को संप्रेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में भावना शर्मा, भवन लाल वर्मा, नरेश कमानी, विजय शर्मा, पवन सैनी, मनीष शर्मा और नरपत सिंह को मनोनीत किया गया है। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं के समाधान, उनके अधिकारों की सुरक्षा और संगठन के विस्तार की जिम्मेदारी दी गई है।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्रदेश महासचिव राजेश मेहता ने बताया कि कार्यकारिणी के कुछ अन्य पदों पर शीघ्र ही नियुक्तियां की जाएंगी। उन्होंने कहा कि संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने के उद्देश्य से जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, नागौर, चूरू, भीलवाड़ा और भरतपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में जिला इकाइयों के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए स्थानीय पत्रकारों से निरंतर संपर्क किया जा रहा है।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के इस संगठनात्मक विस्तार को लेकर राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, नवज्योति, दैनिक नवज्योति, प्रभात खबर (राजस्थान संस्करण) सहित कई प्रमुख समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में सकारात्मक चर्चाएं देखने को मिल रही हैं। पत्रकार जगत का मानना है कि यह पहल राजस्थान के ग्रामीण और तहसील स्तर पर कार्यरत पत्रकारों को एक सशक्त मंच प्रदान करेगी।
प्रदेश अध्यक्ष शेखर चंद जैन ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के साथ-साथ उनकी सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उन्होंने सभी पत्रकार साथियों से संगठन से जुड़कर इसे और अधिक मजबूत बनाने की अपील की।
