SA20 2025-26: पॉर्ल रॉयल्स ने एमआई केपटाउन को 7 विकेट से रौंदा

SA20 2025-26: Paarl Royals thrashed MI Cape Town by 7 wickets.
 
MI Cape Town vs Paarl Royals

MI Cape Town vs Paarl Royals, 13th Match :   SA20 2025-26 में पॉर्ल रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एमआई केपटाउन को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई केपटाउन की टीम महज 88 रनों पर सिमट गई, जिसके बाद पॉर्ल रॉयल्स ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

एमआई केपटाउन के बल्लेबाज रहे पूरी तरह फ्लॉप

एमआई केपटाउन की ओर से रीजा हेंड्रिक्स सबसे ज्यादा 18 रन बना सके। इसके अलावा रेयान रिकेल्टन और निकोलस पूरन ने 17-17 रन, जबकि रासी वैन डर डुसेन ने 14 रनों का योगदान दिया। इन खिलाड़ियों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सका।खराब बल्लेबाजी का नतीजा यह रहा कि एमआई केपटाउन की टीम 88 रन पर ऑलआउट हो गई। यह स्कोर SA20 लीग के इतिहास में पहले बल्लेबाजी करते हुए किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है।

सिकंदर रजा बने पॉर्ल रॉयल्स के हीरो

पॉर्ल रॉयल्स की ओर से सिकंदर रजा ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट झटके। गेंदबाजों के अनुकूल पिच पर उन्हें 19 वर्षीय तेज गेंदबाज नकोबानी मोकोएना (2 विकेट, 10 रन) और अनुभवी ओटनील बार्टमैन (2 विकेट, 8 रन) का शानदार साथ मिला।सिकंदर रजा ने एमआई केपटाउन की वापसी की सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पॉर्ल रॉयल्स की शुरुआत रही लड़खड़ाती

लक्ष्य का पीछा करते हुए पॉर्ल रॉयल्स की शुरुआत भी खास नहीं रही। अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपने पहले ही ओवर में लुआन-ड्रे प्रिटोरियस को आउट कर दिया।इसके बाद युवा बल्लेबाज आसा ट्राइब (34 रन) और अनुभवी रुबिन हरमन (18 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 54 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को संभाला और जीत की राह पर लौटाया।अंत में डेविड मिलर ने महज 9 गेंदों में 19 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहा। इन बल्लेबाजों की बदौलत पॉर्ल रॉयल्स ने 13 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

Tags