पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता: देवी प्रसाद गुप्ता

Safety and respect of journalists is our top priority: Devi Prasad Gupta
 
Safety and respect of journalists is our top priority: Devi Prasad Gupta

बेंगलुरु/लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। 


ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के सशक्त स्तंभ—पत्रकारों—का सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित करना संगठन की प्राथमिकता है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि ग्रामीण और शहरी पत्रकारों के बीच कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए, और सभी पत्रकारों को एक समान मंच तथा अधिकार मिलने चाहिए।

यह विचार उन्होंने बेंगलुरु प्रेस क्लब के सभागार में आयोजित एक प्रेस वार्ता और परिचर्चा के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन से लेकर विकसित भारत के निर्माण तक पत्रकारों की भूमिका सदैव प्रेरणादायक रही है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता और वक्तव्य


इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री सुरेंद्र जी (सेवानिवृत्त, राजस्थान पत्रिका एवं संपादक, शुभ लाभ समाचार) ने अध्यक्षता की। उन्होंने कर्नाटक इकाई के गठन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पत्रकारों की एकता को लोकतंत्र की शक्ति बताया।

विशिष्ट अतिथि श्री रवि राजहंस ने पत्रकारों के योगदान को सराहते हुए कहा कि समाज की सच्चाई सामने लाने वाले पत्रकारों को अक्सर धमकियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है।

सांस्कृतिक आरंभ और स्वागत


कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद सुश्री अपर्णा द्वारा प्रस्तुत गीत "ज्योति कलश छलके" ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। अर्पिता कपूर ने सभी अतिथियों और पत्रकारों का हार्दिक स्वागत किया।

संघ की भूमिका और विस्तार


राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की स्थापना का उद्देश्य उन पत्रकारों की पहचान और स्वाभिमान की रक्षा करना है, जिनकी लेखनी से देश का मीडिया जगत समृद्ध होता है। उन्होंने कहा:

"भारत के सामाजिक और आर्थिक विकास में गाँवों और कस्बों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, और वहाँ कार्यरत पत्रकारों का योगदान विशेष सराहनीय है।"

कर्नाटक में इकाई के गठन को संगठन के लिए गौरव का विषय बताते हुए उन्होंने कहा कि अब इस राज्य में पत्रकारों के हितों के लिए ठोस कार्य किए जाएंगे।

मीडिया और पूंजीवाद पर चिंता


उन्होंने मीडिया में बढ़ते पूंजीवाद और समाचारों की विश्वसनीयता पर उठते सवालों को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि तथ्यात्मक एवं सकारात्मक पत्रकारिता समय की मांग है और ग्रामीण पत्रकारों को उचित मंच देने के लिए संगठन सदैव तत्पर रहेगा।

सम्मान समारोह


कार्यक्रम में निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता के लिए जनाब यासिर (न्यूज़ नेशन), निहाल किदवई (एनडीटीवी), सुरेंद्र जी (राजस्थान पत्रिका), भानु जी (दक्षिण भारत राष्ट्र मत), टी. राघवन (इंडिया टीवी) और जयपाल शर्मा (वरिष्ठ पत्रकार) को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

नई नियुक्तियाँ


कार्यक्रम के दौरान श्री अतुल कपूर को कर्नाटक प्रदेश का अध्यक्ष और श्री गोविंद रवि शंकर को गोवा राज्य का प्रभारी घोषित किया गया। संगठन को उम्मीद है कि इन नियुक्तियों के माध्यम से दोनों राज्यों में संविधानिक रूप से संगठित इकाई का शीघ्र गठन किया जाएगा।

आभार एवं समापन


श्री गोविंद रवि शंकर ने कन्नड़ और अंग्रेज़ी में सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का समापन सुश्री अपर्णा द्वारा "सर्वे भवन्तु सुखिनः" मंत्र के सस्वर पाठ के साथ हुआ, जिसमें सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का यह आयोजन न केवल पत्रकारिता की गरिमा को रेखांकित करता है, बल्कि पत्रकारों को संगठित, सशक्त और संरक्षित करने की दिशा में एक सशक्त कदम भी है।

Tags