गणतंत्र दिवस पर संत विभू महाराज का मनाया जन्मोत्सव 

Saint Vibhu Maharaj's birth anniversary celebrated on Republic Day
Saint Vibhu Maharaj's birth anniversary celebrated on Republic Day
गोण्डा। उतरौला रोड पर ग्राम लक्ष्मनपुर हरबंस स्थित मानव उत्थान सेवा समिति एवं हंसज्ञान आश्रम  आश्रम में  सद्गुरु  सतपाल  महाराज की प्रेरणा से गणतंत्र दिवस के आयोजन के साथ मानव धर्म के प्रवक्ता विभू  महाराज के जन्म दिवस पर आयोजित महोत्सव में विराट सत्संग की धूम रही।

गीत संगीत केसांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित लोग प्रफुल्लित हो उठे

गणतंत्र दिवस पर  जनपद भर से आये आश्रम से जुड़े भक्तों ने भयंकर शीतलहर व कड़ाके की ठंड में प्रभात फेरी निकाला और ध्वजारोहण कर भक्तों को देश के संविधान के प्रति आस्था सामाजिक सौहार्द का संकल्प दिलाया गया । पूर्वान्ह में श्री हँस ज्ञान आश्रम, के सभाकक्ष में आयोजित विराट सत्संग में आश्रम प्रभारी महात्मा आश्लेखानंद जी ने उपस्थिति भक्त जनों को अपने मार्मिक आध्यात्मिक प्रवचन में भक्त जनों को आध्यात्मिक पथ पर चलकर जीवन को सफल बनाने का आह्वान किया।

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

इस अवसर पर गीत संगीत केसांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित लोग प्रफुल्लित हो उठे। कार्यक्रम में  अयोध्या में श्री रामलला मन्दिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा पर  सनातन प्रेमियों को  बधाई दी गई।  सत्संग कार्यक्रम में महात्मा भोला जी, प्रधान शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, राजेश जायसवाल, अनिल जायसवाल, प्रभात गुप्ता,  मोहित प्रजापति, शिवराम, नंदलाल, गोमती प्रसाद शर्मा सहित  सैकड़ों भक्तगण उपस्थित रहे।

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

Share this story