सकेडी अकादमी ने वृन्दावन शाखा में भव्य अंतर-शाखा वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया

Sakedi Academy organized a grand inter-branch annual sports festival at its Vrindavan branch.
 
Sakedi Academy organized a grand inter-branch annual sports festival at its Vrindavan branch.

एसकेडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के तत्वावधान में एसकेडी अकादमी द्वारा दिनांक 30 दिसंबर 2025 को वृन्दावन शाखा परिसर में अंतर-शाखा वार्षिक खेल महोत्सव का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसकेडी अकादमी की सभी पाँचों शाखाओं के विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह एवं जोश के साथ सहभागिता की।

खेल महोत्सव के अंतर्गत खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन अंडर-14 एवं अंडर-17 वर्गों में किया गया। प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल, अनुशासन एवं खेल भावना का परिचय देते हुए दर्शकों का मन मोह लिया।

प्रमुख विजेता इस प्रकार रहे:

  • खो-खो (अंडर-14 व अंडर-17): वृन्दावन शाखा

  • कबड्डी (अंडर-14): जेएच राजाजीपुरम

  • कबड्डी (अंडर-17): विक्रांत खंड

  • वॉलीबॉल (अंडर-17): विक्रांत खंड

  • बास्केटबॉल (बालिका वर्ग): वृन्दावन योजना

  • बास्केटबॉल (बालक वर्ग): विक्रांत खंड

कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें विजेता एवं उपविजेता टीमों को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर श्री मनीष सिंह, निदेशक, एसकेडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन ने कहा कि खेल विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में टीम भावना, नेतृत्व क्षमता एवं आत्मविश्वास का विकास करते हैं।अंतर-शाखा वार्षिक खेल महोत्सव ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि एसकेडी अकादमी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी समान महत्व देती है।

Tags