वीर बाल दिवस पर शहादत को नमन, बच्चों में दिखा उत्साह
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष श्री बरमेश्वर सिंह, कार्यकारिणी के सम्मानित सदस्य, मातृशक्ति तथा कॉलोनी के अन्य गणमान्य निवासियों ने वीर बालकों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि वीर बालकों का बलिदान भारतीय इतिहास में साहस, धर्म और राष्ट्रभक्ति का अमर उदाहरण है, जिससे आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलती रहेगी।
कार्यक्रम से पूर्व 25 दिसंबर 2025 को वीर बाल दिवस की पूर्व संध्या पर समिति द्वारा बच्चों के लिए ड्राइंग, भाषण एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी रचनात्मकता और ज्ञान का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
मुख्य कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजकों ने कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ बच्चों में इतिहास के प्रति जागरूकता के साथ-साथ देशभक्ति और नैतिक मूल्यों का विकास करती हैं। कार्यक्रम का समापन वीर बालकों के बलिदान से प्रेरणा लेने और उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने के संकल्प के साथ हुआ।
