महेन्द्रा एजुकेशनल ग्रुप द्वारा ‘‘सम्मानोत्सव" आयोजित
इस अवसर पर विभिन्न सरकारी सेवाओं में चयनित लगभग 100 से अधिक विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्तम भविष्य बनाने के लिए उन्हें प्रेरित किया।,
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था के संस्थापक के डायरेक्टर श्री नवीन कुमार जैन ने छात्रों को देश का भविष्य बताया तथा उन्हें राष्ट्र-सेवा में योगदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महेन्द्रा समूह के संस्थापक अध्यक्ष जी नवीन कुमार जैन ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। उपरोक्त अवसर पर सफल छात्र-छात्राओं के अभिभावक, छात्र तथा महेन्द्रा ग्रुप प्रबन्धन के धीरेन्द्र तिवारी, संजीव दीक्षित, राम प्रकाश सिंह, अनुज सिंह सेंगर, राघवेन्द्र त्रिपाठी, प्रवीन जैन, आशीष श्रीवास्तव एवं शशांक विक्रम सिंह तथा महेन्द्रा लखनऊ शाखाओं के प्रमुख शाखा प्रबन्धक श्री अजय सिंह, श्री अनुराग श्रीवास्तव एवं श्रीमती अनुभूति अवस्थी और महेन्द्रा लखनऊ शाखाओं के सभी शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संचालन में मृदुल शुक्ला, आशीष सिसोदिया एवं सुजीत त्रिपाठी की भूमिका सराहनीय थी।