मुख्यमंत्री उ०प्र० की मंशा के अनुरूप 'संवाद श्रृंखला-2' का हुआ आयोजन...

As per the wishes of the Chief Minister of Uttar Pradesh, 'Samvad Series-2' was organized...
 
As per the wishes of the Chief Minister of Uttar Pradesh, 'Samvad Series-2' was organized...
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।यूपी०एस०आर०टी०सी०, टैक्सी, ऑटो एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने यूपी 112 की जनोपयोगी सेवाओं को जाना RPF, GRP, CISF के कर्मियों ने भी कार्यक्रम में लिया हिस्सा - 112 मुख्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम एडीजी 112 ने किया आह्वान, अपने साथ साथ दूसरों की मदद को भी आगे आएं।

माननीय मुख्यमंत्री उ०प्र० की मंशा के अनुरूप पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० द्वारा प्रदेश के करोड़ों नागरिकों को

यूपी 112 की विभिन्न सेवाओं के बारे में जागरूक करने के लिए प्रारम्भ कराये गये 'एक पहल' अभियान के अंतर्गत 'संवाद

श्रृंखला-2' का आयोजन शनिवार को हुआ। इसके पूर्व 'संवाद श्रृंखला-1 का आयोजन दिनांक 07 सितम्बर को यूपी 112

भवन में आयोजित किया गया था जिसके अंतर्गत विभिन्न स्कूलों के बच्चों को जागरूक किया गया है।

संवाद श्रंखला-2 के अंतर्गत परिवहन सम्बन्धी समूहों को आमंत्रित किया गया साथ ही प्रतिष्ठानों की सुरक्षा जैसे CISF, GRP, RPF के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी प्रतिभाग किया।

एडीजी 112 श्रीमती नीरा रावत ने आये हुए विभिन्न संगठनों से आह्वान किया कि अपने साथ साथ दूसरों की मदद के लिए आगे आएं और आपात सहायता के लिए यूपी 112 मिलाएं। सूचना देने वाले का नाम व नंबर गुप्त रखा जायेगा। नंबर एक सेवाएं अनेक के अंतर्गत यूपी 112 के साथ 32 संगठनों के एकीकरण की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।

सजग नागरिक, सुरक्षित प्रदेश

कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोहिनी पाठक द्वारा एक पहल के उद्देश्य को बताते हुए विभिन्न संगठनों व एसोसिएशन से आये हुए लगभग 200 नागरिकों का स्वागत किया । 112 की सेवाओं से जागरूक करते हुए प्रदेश के विभिन्न संगठनों तक यह बात पहुंचाते हुए सजग नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर टैक्सी, ऑटो आदि के प्रतिनिधियों को बताया गया कि भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजार, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखे तो उसे अनदेखा न करें, इसकी जानकारी तत्काल यूपी- 112 को दें। उनका एक छोटा सा प्रयास किसी बड़ी घटना को रोकने में सहायक सिद्ध होगा। यूपी-112 ऐसे जागरूक नागरिकों को समय समय पर सम्मानित भी करता है।

नुक्कड़ नाटक के द्वारा किया गया जागरूक

यूपी-112 पर कॉल कर के सिर्फ पुलिस सहायता ही नहीं बल्कि आग लगने, दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा, ट्रेन में भी आपात स्थिति में सहायता प्राप्त कर सकते है। इसको नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने नाट्य एवं गीत के द्वारा सरलता से सभी प्रमुख स्थितियों पर प्रकाश डालते हुए दर्शाया, जिनके अभिनय की सभी के द्वारा प्रशंसा की गई।


गोपनीय रहती है कॉलर की पहचान

अपर पुलिस महानिदेशक यूपी 112 श्रीमती नीरा रावत ने बताया कि सहायता के लिए कॉल करने वाले नागरिक का नाम, पता, फोन नंबर सहित सभी जानकारी गुप्त रखी जाती है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि अपने साथ-साथ दूसरों की मदद के लिए भी बेझिझक आगे आएं और यूपी 112 पर कॉल मिलाए। गौरतलब है कि 'एक पहल' अभियान का शुभारंभ पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा किया गया है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक जनपद में नागरिकों को यूपी 112 की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है। इसके साथ ही साथ एडीजी 112 द्वारा सभी अतिथियों से अनुरोध किया कि आप पूरे प्रदेश में यूपी 112 की एक पहल जागरूकता अभियान को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं। इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री शहाब रशीद खां, उपमहानिरीक्षक पुलिस दूरसंचार श्री सत्य प्रकाश सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रीमती निधि सोनकर, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय व अपर पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश पुरी उपस्थित रहे।

Tags