लखनऊ के संदीप खेर को मिला बेस्ट रिपोर्टर अवार्ड, लगातार तीसरे वर्ष हासिल की उपलब्धि

Sandeep Kher from Lucknow received the Best Reporter Award, achieving this feat for the third consecutive year.
 
Sandeep Kher from Lucknow received the Best Reporter Award, achieving this feat for the third consecutive year.

लखनऊ।  भारत समाचार चैनल के वरिष्ठ संवाददाता संदीप खेर ने एक बार फिर लखनऊ से बेस्ट रिपोर्टर अवार्ड अपने नाम कर लिया। महाकुंभ की विशिष्ट कवरेज तथा 24 घंटे चले यूपी विधानसभा सत्र में उत्कृष्ट रिपोर्टिंग के लिए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया।

लखनऊ स्थित एमज़े फन सिटी में आयोजित भारत समाचार चैनल की एजीएम (एनुअल जनरल मीटिंग) में यह सम्मान दिया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों और जिलों से आए 75 से अधिक रिपोर्टर्स ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान भारत समाचार के एडिटर-इन-चीफ ब्रजेश मिश्रा, चैनल के सीईओ वीरेंद्र सिंह, तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने संयुक्त रूप से संदीप खेर को सम्मानित किया। गौरतलब है कि संदीप खेर पिछले तीन वर्षों से लगातार यह उपलब्धि हासिल कर रहे हैं। संस्थान द्वारा वर्षभर की रिपोर्टिंग परफॉर्मेंस के आधार पर चयनित पत्रकारों को यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है, जिससे मीडिया कर्मियों का मनोबल और उत्साह बढ़ता है।

Tags