Powered by myUpchar

सन्मानी वैश्य समाज ने आयोजित किया सामूहिक विवाह समारोह, 16 वर-वधू एक दूसरे के हुए

Sanmani Vaishya Samaj organized a mass marriage ceremony, 16 brides and grooms got married
 
Sanmani Vaishya Samaj organized a mass marriage ceremony, 16 brides and grooms got married
हरदोई( अंबरीष कुमार सक्सेना) सन्मानी वैश्य समाज के चतुर्थ दहेज रहित आदर्श सामूहिक विवाह समारोह में 16 जोड़ो की शादी कराई गई राम जानकी परिसर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मंच पर तीन- तीन जोड़ों ने एक दूसरे को जयमाला पहनाई इस दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनके दांपत्य जीवन में खुशियों के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। साथ ही मंगल गीत भी गए गए।

वैश्य समाज के इस सामूहिक शादी समारोह की भव्यता देखते ही बन रही थी, कार्यक्रम में नवीन मंडी स्थल के अध्यक्ष श्यामा कुमार गुप्ता टीटू, मंत्री संजय गुप्ता व पीलू गुप्ता गौशाला के अध्यक्ष संदीप गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य सर्वेंद्र गुप्ता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सांडी दिनेश गुप्ता, मंडी के पूर्व महामंत्री कैलाश गुप्ता, आरएन ज्वेलर्स के स्वामी अश्विनी कुमार गुप्ता,

कृष्ण कुमार गुप्ता, पूर्व राज्यसभा सांसद के अति निकट प्रकाश चंद्र गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद के हिमांशु गुप्ता, राजीव गुप्ता, भगवान शरण गुप्ता, दुष्यंत गुप्ता, मनोज गुप्ता रोहापार, पीके गुप्ता बबलू पत्रकार, रेलवेगंज के प्रमुख व्यवसायी आनंद गुप्ता व प्रेम प्रकाश गुप्ता समेत समस्त सनमानीय वैश्य समाज के कार्यकर्ता अपनी अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निर्वहन कर रहे थे। कार्यक्रम में समाज के ओर से दान भी दिया गया तथा खुशी-खुशी नवजीवन में प्रवेश करने के लिए उन्हें आशीर्वाद भी दिया गया।

Tags