सन्मानी वैश्य समाज सेवा समिति ने कराए 12 कन्याओं के दहेज रहित विवाह

सन्मानी वैश्य समाज सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित दहेज-मुक्त सामूहिक विवाह समारोह में 12 नवयुगल पवित्र वैवाहिक बंधन में बंधे। इस आयोजन की शुरुआत भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें वैदिक मंत्रोच्चार के बीच एक साथ बारह शादियाँ विधिपूर्वक संपन्न हुईं।
समारोह के मुख्य अतिथि, उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री श्री नितिन अग्रवाल ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और इस पुण्य कार्य में अपनी सहभागिता की घोषणा की। उन्होंने कहा कि “बेटी शक्ति का रूप है, कोई बोझ नहीं।” साथ ही वैश्य समाज की आर्थिक भूमिका को सराहते हुए उन्होंने इसे देश की प्रगति का आधार बताया।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री सुखसागर मिश्रा ‘मधुर’ ने भी समारोह में उपस्थित होकर नवदम्पतियों को आशीर्वाद दिया और समिति को ₹5100 का आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सन्मानी वैश्य सेवा समिति के पदाधिकारी -
प्रकाश चंद्र गुप्ता, श्याम कुमार गुप्ता (टीटू), राम किशोर गुप्ता (गुड्डू) सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
पूर्व पालिका अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, पूर्व मंडी अध्यक्ष मन्नीलाल शाह, राइस मिलर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश नारायण गुप्ता, दिनेश गुप्ता (सांडी), संजय गुप्ता, इंद्रेश्वरनाथ गुप्ता, और सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक चंद्रशेखर गुप्ता समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं समिति के सदस्य मौजूद रहे।
सामूहिक विवाह में सम्मिलित नवविवाहित जोड़े थे:
-
कपिल गुप्ता – पूर्णिमा गुप्ता
-
राजीव गुप्ता – दुर्गा गुप्ता
-
मोहित गुप्ता – रजनी गुप्ता
-
सचिन गुप्ता – लक्ष्मी गुप्ता
-
आशीष गुप्ता – दुर्गा गुप्ता
-
मुकेश गुप्ता – मणि गुप्ता
-
लकी गुप्ता – शिखा गुप्ता
-
संदीप कुमार गुप्ता – दीपाली गुप्ता
-
प्रांशु गुप्ता – निशा गुप्ता
-
विकास गुप्ता – शालिनी गुप्ता
-
रोहित गुप्ता – प्रियंका गुप्ता
-
अनुराग गुप्ता – सरस्वती गुप्ता
सभी नवविवाहित जोड़ों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर वैवाहिक जीवन के साथ की शुरुआत की। कार्यक्रम में श्रद्धा, भक्ति और उत्साह का वातावरण देखने को मिला।