जिस उम्र में लोगon bed रहते Sardar Man Bakhtawar ने दे दिया बड़ा संदेश

जिस उम्र में लोगon bed रहते Sardar Man Bakhtawar ने दे दिया बड़ा संदेश

National News Desk -सरदार मान बख्तावर सिंह बरार(Sardar Man Bakhtawar Singh ) कभी सेना के मेजर रहे आज 108 की उम्र में खेती का कारोबार संभाल रहे और उनका कहना है कि

कभी इंसान को बेड पर पड़े रह कर नहीं मरना चाहिए सरदार मान बख्तावर सिंह बरार का कहना है कि उम्र के अंतिम पड़ाव तक लगातार काम करना चाहिए और उससे एनर्जी बनी रहती है सरदार मान बख्तावर सिंह कुमाऊँ रेजीमेंट में इंडियन आर्मी में अधिकारी थे और उसके बाद रिटायरमेंट के बाद उन्होंने घर बैठना ना सही समझ कर अपने बेटे के पास कैलिफोर्निया अमेरिका में जाकर खेती शुरू कर दी और 108 साल की उम्र में उन्होंने कैलिफोर्निया में जो कुछ काम किया वह बहुत ही लोगों के लिए एक इंस्पिरेशन है।

सरदार मान बख्तावर सिंह बरार जिस उम्र में कैलिफोर्निया गए थे उस समय उनकी उम्र 68 साल थी उन्होंने उनसे कहा गया कि वह पेंशन के लिए अप्लाई कर दें लेकिन उन्होंने कहा कि टेंशन कि उनको कोई भी जरूरत नहीं है क्योंकि उन्होंने इस देश के लिए कुछ भी नहीं किया है और जो कुछ भी उन्हें जरूरत होगी वह उसे कमा लेंगे।

कहते हैं कि उम्र बढ़ने के साथ काम करने की क्षमता भले कम हो सकती है लेकिन एक किसान और आर्मी का जवान कभी भी रिटायर नहीं होता है। सरदार मान सिंह बरार 1980 में California पहुचे थे और उसके बाद 2006 में उन्होंने बेटे के साथ farming शुरू की आज सरदार मानसिंह 18000 Acre Farming Land में कैलिफोर्निया में खेती कर रहे हैं उनका कहना है कि कोई भी व्यक्ति कभी भी यूज़ लेस (Useless Person) हीं होता है और उसको लगातार काम करते रहना चाहिए उनका कहना था कि उन्होंने अमेरिका में जाकर पेंशन नहीं नहीं लिया और उनका कहना था कि वह किसी पर बोझ नहीं बनना चाहते सदर मानसिंह के स्टाफ का कहना है कि वह सुबह 5:00 बजे ही ऑफिस आ जाते हैं और लगातार काम करते ही रहते हैं और इस तरीके की एनर्जी (Energy Lavel) कभी उन लोगों ने नहीं देखा.


Twitter लोगों के द्वारा सरदार मान सिंह बरार के हौसले की तारीफ की जा रही है और कहां जा रहा है कि भारत में क्यों नहीं लोग ऐसा कर पाते हैं एक भारतीय होने के बावजूद विदेश में जाकर लोग अच्छा काम करते हो वहां नाम और पैसा शोहरत सब कुछ कमाते हैं लेकिन यहां भारत में रहकर उनको वह सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं जिससे लोग पलायन कर जाते हैं एक ट्वीट में कहा गया कि अगर यह किसी के पास इतनी जमीन हो जैसा कि सरदार मान सिंह बरार के पास में 18000 एकड़ जमीन कैलिफोर्निया जैसी जगह पर है तो Tweet में कहा गया है कि अगर यहां पर यानी कि भारत में अगर किसी के पास इतनी जमीन हो तो लोग सरकार से मांग करने लगेंगे कि उसकी जमीन छीन कर हमें दे दो तब लोगों को हतोत्साहित ही किया जाता है ऐसा ट्वीट में कहा गया है।

Trending Tweet मैं यह भी कहा गया है कि ऐसे लोगों की जितनी तारीफ की जाए वह कम है और बेहद ही आदर और सम्मान के साथ सरदार मान सिंह जैसे लोगों को देखा जाना चाहिए और उन्होंने अपने भारतीय कल्चर को जिस तरीके से विदेश में जाकर अपनाया है और उसको जी रहे हैं उसकी भी सराहना की जानी चाहिए और विदेशों में भारत का नाम रोशन करने के लिए उनका बहुत ही आदर और सम्मान है।



कुछ tweets मैं यह भी कहा जा रहा है कि अमेरिका के कैलिफोर्निया जैसी जगह में 18000 एकड़ जमीन कैसे कोई ले सकता है इसका जवाब देते हुए एक अलग से ट्वीट में कहा गया है कि ऐसा कोई भी इसमें कोई समस्या नहीं है और जो जमीनें ली गई है वह शहर से दूर ली जा सकती हैं और कुछ कम दामों पर भी कैलिफोर्निया में मिल जाते हैं अब लोगों के द्वारा ताज्जुब इस बात का किया जा रहा है कि कैलिफोर्निया में जाकर 18000 एकड़ की जमीन पर खेती कर आना और इतने लोगों को एंप्लॉयमेंट देना कैसे कोई व्यक्ति कर सकता है क्योंकि अमेरिका अपने आप में ही काफी महंगी जगह है और उसके बाद में कैलिफोर्निया सबसे महंगी जगह में से एक माना जाता है ऐसे में खेती करना और 18000 एकड़ का कोई फार्म रखना और उस पर इतनी मेहनत करके उसको पूरा साम्राज्य खड़ा करना विदेश में जाकर एक भारतीय के द्वारा नाम कमाना लोगों के लिए बहुत ही माना जा रहा है।


एक Tweet में यह भी बताया गया है कि वह कुमायूं रेजिमेंट में अधिकारी रहे हैं।



Share this story