रवि चिल्ड्रेन कॉलेज की छात्रा सर्जना मिश्रा ने राष्ट्रीय जीके ओलंपियाड में 100% अंक प्राप्त कर जीता मेडल

गोण्डा। शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय सिल्वरजोन फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित स्मार्ट किड जी. के. ओलंपियाड - 2024-25 की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में गोण्डा के रवि चिल्ड्रेन कॉलेज की कक्षा पाँचवीं की छात्रा सर्जना मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन किया है। सर्जना ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेडल जीता है। मेधावी छात्रा की इस उपलब्धि पर बुधवार को कॉलेज प्रबंधन की ओर से एक विशेष अलंकरण समारोह आयोजित किया गया, जहाँ शिक्षकों, शिक्षिकाओं और अभिभावकों ने उनका भव्य स्वागत किया।
कॉलेज प्रबंधन द्वारा सम्मान समारोह
समारोह में कॉलेज के प्रबंधक शिवमूर्ति मिश्रा ने छात्रा सर्जना मिश्रा को संस्था का मेडल, प्रमाण पत्र, गिफ्ट पैक के साथ-साथ कॉलेज की ओर से ट्रॉफी पुरस्कार प्रदान किया। अपने संबोधन में प्रबंधक शिवमूर्ति मिश्रा ने कहा:प्रतिभा को किसी के सहयोग की आवश्यकता नहीं होती, बल्कि मेधावी उपयुक्त अवसर और उपयुक्त वातावरण में अपनी प्रतिभा क्षमता का प्रदर्शन कर देते हैं। बालिका सर्जना ने जी. के. की प्रतियोगिता में सर्वोच्च अंक के साथ राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा को प्रमाणित किया है।

उन्होंने बताया कि प्रतिभाशाली छात्रा सर्जना मिश्रा नगर के राजा मुहल्ला निवासी वरिष्ठ पत्रकार और शहीदे आजम कॉलेज के प्रबंधक एसपी मिश्रा की दौहित्री (नातिन) और शिक्षिका गरिमा मिश्रा की पुत्री हैं। समारोह में प्राचार्या प्रीति मलिक, शिक्षक-शिक्षिकाओं और आमंत्रित अभिभावकों ने छात्रा को शुभाशीष दिया, जबकि सहयोगी छात्रों ने करतल ध्वनि (तालियों) के साथ उनका स्वागत किया।
