फीनिक्स पलासियो द्वारा आयोजित फीनिक्स शॉपिंग फेस्टिवल सेल में सौरभ गुप्ता ने जीती शानदार एमजी हेक्टर कार
Saurabh Gupta wins luxurious MG Hector car at the Phoenix Shopping Festival Sale organized by Phoenix Palacio
Tue, 9 Apr 2024

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। फीनिक्स पलासियो द्वारा आयोजित फीनिक्स शॉपिंग फेस्टिवल सेल में सौरभ गुप्ता का नाम भाग्यशाली विजेता के रूप में घोषित हुआ है! फीनिक्स पलासियो ने श्री सौरभ और उनके परिवार को उनके द्वारा जीती गई शानदार एमजी हेक्टर के स्पेशल की हैंडओवर सेरेमनी में आमंत्रित किया। फीनिक्स पलासियो मैनेजमेंट ने इस असाधारण जीत पर श्री सौरभ को हार्दिक बधाई दी और फीनिक्स शॉपिंग फेस्टिवल सेल में उनकी भागीदारी की सराहना की।
कार की चाभियां ग्रहण कर अपना आभार और खुशी व्यक्त करते हुए श्री सौरभ गुप्ता ने कहा, "फीनिक्स पलासियो का भाग्यशाली शॉपर बनकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। निस्संदेह मॉल मनोरंजन का सबसे अच्छा स्थान है, फूड कोर्ट और ब्रांडेड शोरूम हैं जो आकर्षक छूट और ऑफर्स प्रदान करते हैं। यही सारी विशेषताएं मुझे आकर्षित करती हैं यहां बार बार कर शॉपिंग करने के लिए।"
सीनियर सेंटर डायरेक्टर फीनिक्स मिल्स, श्री संजीव सरीन ने कहा, "हमें श्री सौरभ को भव्य पुरस्कार देकर और हमारी फीनिक्स शॉपिंग फेस्टिवल सेल का हिस्सा बनने के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए अपर प्रसन्नता हुई। यह कार्यक्रम उनकी जीत का जश्न मनाने और हमारे सभी शॉपर्स को धन्यवाद व्यक्त करने का अवसर था।"