एसबीआई अध्यक्ष ने सौंपा ₹2 करोड़ का सीएसआर चेक, 40 प्राथमिक विद्यालयों के उन्नयन की राह प्रशस्त

SBI Chairman hands over CSR cheque of ₹2 crore, paves way for upgradation of 40 primary schools
 
इस अवसर पर अध्यक्ष श्री शेट्टी ने कहा, “यह हमारा प्रयास है कि उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा को मजबूती दी जाए। इस सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली बच्चों को बेहतर, स्वच्छ और प्रेरणादायक शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध होगा, जो उनके उज्जवल भविष्य की नींव रखेगा।”  भारतीय स्टेट बैंक समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाते हुए शिक्षा क्षेत्र में निरंतर सकारात्मक पहल कर रहा है। यह सहायता न केवल बुनियादी ढांचे को सशक्त बनाएगी, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरणास्पद उदाहरण भी प्रस्तुत करेगी।  इसी अवसर पर श्री शेट्टी ने राज्य के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं को सुगम बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश में 27 नई शाखाओं का शुभारंभ भी किया। इस कार्यक्रम में एसबीआई लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक श्री दीपक कुमार दे भी उपस्थित रहे।

लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय): भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के अध्यक्ष श्री चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी ने लखनऊ मंडल की अपनी पहली यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ₹2 करोड़ की सीएसआर (कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व) सहायता राशि का चेक भेंट किया। यह राशि राज्य के 40 प्राथमिक विद्यालयों के उन्नयन हेतु प्रदान की गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ प्राथमिक शिक्षा प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाने में सहायक होगा। उन्होंने राज्य की प्राथमिकताओं के समर्थन में भारतीय स्टेट बैंक की सक्रिय भागीदारी की प्रशंसा की और बैंक से भविष्य में राज्य संचालित परियोजनाओं में और अधिक सहयोग की अपेक्षा जताई।

इस अवसर पर अध्यक्ष श्री शेट्टी ने कहा, “यह हमारा प्रयास है कि उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा को मजबूती दी जाए। इस सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली बच्चों को बेहतर, स्वच्छ और प्रेरणादायक शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध होगा, जो उनके उज्जवल भविष्य की नींव रखेगा।”

भारतीय स्टेट बैंक समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाते हुए शिक्षा क्षेत्र में निरंतर सकारात्मक पहल कर रहा है। यह सहायता न केवल बुनियादी ढांचे को सशक्त बनाएगी, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरणास्पद उदाहरण भी प्रस्तुत करेगी।

इसी अवसर पर श्री शेट्टी ने राज्य के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं को सुगम बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश में 27 नई शाखाओं का शुभारंभ भी किया। इस कार्यक्रम में एसबीआई लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक श्री दीपक कुमार दे भी उपस्थित रहे।

Tags