एसबीआई ने जरूरतमंद लोगों को मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एंबुलेंस भेंट की

SBI donated ambulance to provide medical facilities to needy people
 
SBI donated ambulance to provide medical facilities to needy people
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं भारतीय स्टेट बैंक के प्लेटिनम जुबली समारोह के उपलक्ष्य मे माननीय वित्त मंत्री भारत सरकार  निर्मला सीतारमण के कर कमलों द्वारा स्टेट बैंक भवन मुंबई से भारतीय स्टेट बैंक की 70 नई शाखाएं एवं 501 महिला ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन वर्चुअली किया गया।  इसके अतिरिक्त स्थानीय प्रधान कार्यालयों में कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत सहायता प्रदान की गई। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष  सी एस शेट्टी समस्त प्रबंध निदेशक एवं अन्य उच्च अधिकारीगण स्टेट बैंक भवन में मौजूद रहे। 
 
उपरोक्त 70 शाखाओं में से लखनऊ मंडल में पांच नई शाखाएँ, गोमतीनगर विस्तार-1 लखनऊ,  एनआरआइ सिटी कानपुर,  भागलपुर देवरिया, फुलवरिया वाराणसी एवं भदौरा गाजीपुर शाखा का उद्घाटन किया गया। इसके अतिरिक्त, कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत, वंचित युवाओं और ओलंपिक स्तर के प्रतिभाशाली व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के लिए संजीवा सिंह आर्चरी इंस्टीट्यूट ट्रस्ट, देवरिया को आर्चरी अकादमी स्थापित करने के लिए रु 2.52 करोड़ की सहायता प्रदान की गई एवं रामकृष्ण मिशन होम ऑफ सर्विस,वाराणसी को गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने हेतु एक एंबुलेंस की भेंट भी की गई। इस अवसर पर लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक दीपक कुमार दे, महाप्रबंधक नेटवर्क प्रथम  अनिल कुमार, महाप्रबंधक नेटवर्क द्वितीय  एम एल वी एस प्रकाश,  महाप्रबंधक नेटवर्क तृतीय  कौशलेंद्र कुमार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Tags