एसबीआई ने किया सिक्के वितरण के लिए पाँच कॉइन डिस्ट्रिब्यूशन वैन का शुभारम्भ

SBI launches five coin distribution vans for coin distribution
 
SBI launches five coin distribution vans for coin distribution
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। पंकज कुमार, क्षेत्रीय निदेशक, आरबीआई, लखनऊ और शरद चांडक, मुख्य महाप्रबन्धक, एसबीआई, लखनऊ मण्डल एवं  दीपक कुमार दे, मुख्य महाप्रबन्धक, एसबीआई के द्वारा आम जन को सिक्के वितरण हेतु पाँच कॉइन डिस्ट्रिब्यूशन वैन का शुभारम्भ किया गया।
 
ये पाँच वैन बरेली, लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर एवं वाराणसी जिलों के शहरी, उपनगरीय, ग्रामीण एवं दूरदराज़ क्षेत्रों मे चलाई जाएँगी । उक्त वैन द्वारा आम जनता के मध्य सिक्के वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा वैन द्वारा आम जनता को साइबर अपराध धोखाधड़ी के प्रति जागरूक भी किया जाएगा।  
 
इस अवसर पर महाप्रबंधकगण, उप महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारीगण और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे ।

Tags