रस्तोगी समाज के मेधावियों को मिली छात्रवृत्ति , सत्यवादी महाराजा हरिश्चंद्र की जयंती पर विविध अनुष्ठान संपन्न

Scholarships awarded to meritorious students of the Rastogi community; various rituals performed on the birth anniversary of the truthful Maharaja Harishchandra.
 
जयंती के अवसर पर शाम को मुख्य आयोजन महानगर स्थित कल्याण मंडप में मेला उत्सव के रूप में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में गरबा, गीत-संगीत सहित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया, जिसमें बच्चों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।  इस अवसर पर समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान कर सम्मानित किया गया। समाज के अध्यक्ष राजन रस्तोगी एवं संरक्षक हरी जीवन रस्तोगी ने संयुक्त रूप से बताया कि इस वर्ष 14 मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में समाज द्वारा पिछले कई वर्षों से निरंतर सेवा कार्य किए जा रहे हैं।  देर शाम तक चले कार्यक्रम में सत्यवादी महाराजा हरिश्चंद्र जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए समाज के लोगों को उनके आदर्शों से अवगत कराया गया। आयोजकों ने कहा कि महाराजा हरिश्चंद्र के सत्य, त्याग और कर्तव्यनिष्ठा के आदर्श आज भी समाज को मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।

लखनऊ। सत्य, त्याग और धर्म के प्रतीक सत्यवादी महाराजा हरिश्चंद्र की जयंती के अवसर पर गुरुवार को लखनऊ हरिश्चंद्र वंशीय समाज द्वारा विविध धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10 बजे खाला बाजार स्थित रस्तोगी स्वास्थ्य केंद्र में सामूहिक हवन से हुई, जिसमें समाज के लोगों ने विधिवत आहुतियां अर्पित कीं। हवन में समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रस्तोगी, अस्पताल अध्यक्ष दीपक रस्तोगी, उपाध्यक्ष दिनेश रस्तोगी तथा कोषाध्यक्ष बृजेंद्र रस्तोगी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। इसके उपरांत बड़ी संख्या में लोगों ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया।

जयंती के अवसर पर शाम को मुख्य आयोजन महानगर स्थित कल्याण मंडप में मेला उत्सव के रूप में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में गरबा, गीत-संगीत सहित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया, जिसमें बच्चों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस अवसर पर समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान कर सम्मानित किया गया। समाज के अध्यक्ष राजन रस्तोगी एवं संरक्षक हरी जीवन रस्तोगी ने संयुक्त रूप से बताया कि इस वर्ष 14 मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में समाज द्वारा पिछले कई वर्षों से निरंतर सेवा कार्य किए जा रहे हैं।

देर शाम तक चले कार्यक्रम में सत्यवादी महाराजा हरिश्चंद्र जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए समाज के लोगों को उनके आदर्शों से अवगत कराया गया। आयोजकों ने कहा कि महाराजा हरिश्चंद्र के सत्य, त्याग और कर्तव्यनिष्ठा के आदर्श आज भी समाज को मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।

Tags