Powered by myUpchar

आशियाना में स्कूल वैन और कार में हुई टक्कर, ड्राइवर की हालत नाजुक

- शुक्रवार सुबह की घटना


- निजी स्कूल की वैन हुई हादसे का शिकार 

 
आशियाना में स्कूल वैन और कार में हुई टक्कर, ड्राइवर की हालत नाजुक 
 लखनऊ   ( नरेन् )  : आशियाना से स्कूली बच्चों को लेकर गौतम पल्ली आ रही निजी स्कूल की वैन शुक्रवार की सुबह हादसे का शिकार हो गई। घटना में वैन चालक को गंभीर चोटें आई हैं जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है। जबकि वैन में सवार पांच बच्चे भी चोटिल हुए हैं। इनमें से एक का निजी अस्पताल में इलाज जारी है जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। 

घटना शुक्रवार की सुबह उस वक्त हुई जब स्कूल वैन बच्चों को लेकर आशियाना से गौतम पल्ली की तरफ आ रही थी। इस दौरान बंग्ला बाजार में पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार ने वैन में टक्कर मार दी। इससे वैन चालक समेत पांच बच्चे चोटिल हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भेजा जबकि वैन चालक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। चार बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि एक का निजी  अस्पताल में इलाज जारी है

Tags