लखनऊ मण्डल के विज्ञान–गणित शिक्षक प्राप्त करेंगे पुनरीक्षित शिक्षक संदर्शिका आधारित मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण
Science-Mathematics teachers of Lucknow division will receive master trainer training based on the revised teacher's guide.
Tue, 9 Dec 2025
लखनऊ, 9 दिसम्बर 2025
समग्र शिक्षा (माध्यमिक) के अंतर्गत कक्षा 9 से 12 को पढ़ाने वाले विज्ञान वर्ग के मुख्य विषय—भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान तथा गणित—के राजकीय शिक्षकों को पुनरीक्षित शिक्षक संदर्शिका आधारित मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
निदेशक, राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान से प्राप्त निर्देश
जे.डी. लखनऊ मण्डल कार्यालय के मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि निदेशक, राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान से इस संबंध में निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसके अनुसार लखनऊ मण्डल के सभी 6 जिलों—लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, उन्नाव और रायबरेली—से विषयवार प्रवक्ताओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण के लिए कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
तीन चक्रों में होगा प्रशिक्षण
डॉ. दिनेश कुमार के अनुसार यह तीन दिवसीय विषयगत प्रशिक्षण 25 दिसम्बर 2025 से 13 जनवरी 2026 के बीच तीन चक्रों में जनपदवार आयोजित किया जाएगा।
जनपदवार विषयवार शिक्षक चयन
लखनऊ : भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व गणित – एक-एक शिक्षक (कुल 3)
सीतापुर : भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान – एक-एक शिक्षक (कुल 3)
हरदोई : भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान – एक-एक शिक्षक (कुल 3)
लखीमपुर खीरी : जीव विज्ञान व गणित – एक-एक शिक्षक (कुल 2)
उन्नाव : भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान – एक-एक शिक्षक (कुल 3)
रायबरेली : जीव विज्ञान – एक शिक्षक (कुल 1)
डीआईओएस को निर्देश जारी
संयुक्त शिक्षा निदेशक, लखनऊ मण्डल डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने सभी डीआईओएस को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने चक्रानुसार वांक्षित शिक्षकों को समय से प्रशिक्षण हेतु कार्यमुक्त करें।

