Powered by myUpchar

बढ़ते तापमान में दवाओं की सुरक्षा का प्रबंधन" और "बेसिक लाइफ सपोर्ट" विषय पर वैज्ञानिक गोष्ठी आज

Scientific seminar on "Managing the safety of medicines in rising temperatures" and "Basic life support" today
 
Scientific seminar on "Managing the safety of medicines in rising temperatures" and "Basic life support" today
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। प्रदेश के एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, वेटनरी फार्मेसिस्ट जो चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, कारागार, समाज कल्याण, आयुष, ई एस आई, लोहिया, पी जी आई, रिम्स सैफई, श्रम विभाग में कार्यरत हैं, के साथ ही फार्मा वैज्ञानिक, शिक्षक, ड्रग रेगुलेटरी अथॉरिटी, सामुदायिक फार्मेसिस्ट, यूथ फार्मेसिस्ट, सेवानिवृत्त फार्मेसिस्ट कल शनिवार को देवकाली अयोध्या के भवदीय पब्लिक स्कूल सभागार में आयोजित फार्मेसिस्ट फेडरेशन उत्तर प्रदेश के अधिवेशन में एकत्र होकर फार्मेसी संवर्ग के हितों पर विस्तृत विचार कर प्रस्ताव पारित करेंगे । 
प्रथम सत्र में प्रातः 10 बजे से "बढ़ते तापमान में दवाओं की सुरक्षा का प्रबंधन" और "बेसिक लाइफ सपोर्ट" विषय पर वैज्ञानिक गोष्ठी संपन्न होगा ।उक्त आशय की जानकारी आई हुए फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव और महामंत्री ने अवगत कराया कि प्रदेश के फार्मेसिस्ट द्वाराफार्मासिस्टों की समस्याओं का समाधान, उनके सम्मान को बढ़ाने, उनके ज्ञान को अपडेट करने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर एक सम्मेलन की आवश्यकता जताई गई थी इस क्रम में निर्णय लिया गया कि है प्रदेश के सभी विधाओं के फार्मेसिस्ट तथा फार्मेसिस्ट फेडरेशन के सभी विंग्स का  सम्मेलन दिनांक- 15 जून 2024 दिन शनिवार को भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में आयोजित होगा । सम्मेलन में फार्मेसिस्ट फेडरेशन के संविधान के अंतर्गत नई कार्यकारिणी का निर्वाचन भी किया जाएगा।

Tags