सुरक्षा सेमिनार में हुए सम्मिलित एवं बैरक का किया निरीक्षण
Participated in security seminar and inspected the barracks
Sat, 13 Jul 2024

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय )। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल की लखनऊ स्थित रेलवे सुरक्षा बल की वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त रिज़र्व लाइन, कम्पनी न. 38 में सुरक्षा पर आधारित एक सेमीनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में सम्मिलित होने के लिए मंडल रेल प्रबंधक,श्री एस. एम. शर्मा का बटालियन में आगमन हुआ।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने इस सेमिनार में उपस्थित होकर सुरक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उनके साथ सुरक्षा संबंधी अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों एवं बिंदुओं पर चर्चा और विचार-विमर्श किया। उन्होंने सभी के साथ पारस्परिक संवाद करते हुए रेलवे के सुरक्षा विभाग को रेलसेवा का आधार केंद्र की संज्ञा दी तथा सुरक्षा सेवाओं से जुड़े प्रत्येक कर्मी को सजग,निर्भीक एवं सतर्क रहते हुए अपनी सर्वश्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करने हेतु प्रेरित किया। इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक ने बैरक का गहनता से निरीक्षण किया तथा वहां की कार्यपद्धति तथा कर्मचारियों हेतु उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की तथा इनमें निरंतर वृद्धि करते रहने की बात कही। आज के इस आयोजन में मंडल के सुरक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के शाखाध्यक्ष तथा सुरक्षा बल के कर्मचारियों सहित अन्य रेलकर्मी उपस्थित रहे।