सीमा जागरण मंच ने कर्नल बीरेंद्र सिंह तोमर को किया सम्मानित
Border Jagran Manch honored Colonel Birendra Singh Tomar
Mon, 3 Mar 2025
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय।सीमा जागरण मंच,अवध प्रांत के संयोजन में त्रैमासिक बैठक एवं गोष्ठी का आयोजन
स्थान- विश्व संवाद केंद्र(संघ भवन), जिया मऊ, लखनऊ में किया गया।
कार्यक्रम संयोजक -
अमरेन्द्र कुमार दीक्षित एडवोकेट हाईकोर्ट लखनऊ रहे।सीमा जागरण मंच के कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि कर्नल बीरेंद्र सिंह तोमर , अध्यक्ष अवध प्रांत , संगठन मंत्री कानपुर प्रांत,अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में युवा कार्यकर्ता, मातृशक्ति और सम्मानित गणों को राष्ट्र प्रथम की भावना से कार्य करके आम समाज को जागृत करने और मातृभूमि की एक एक इंच भूमि की रक्षा और गयी भूमि को वापस लेने का संकल्प दिलाया।जय हिन्द, वन्दे मातरम्,,
कार्यक्रम संयोजक -
अमरेन्द्र कुमार दीक्षित एडवोकेट हाईकोर्ट लखनऊ रहे।सीमा जागरण मंच के कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि कर्नल बीरेंद्र सिंह तोमर , अध्यक्ष अवध प्रांत , संगठन मंत्री कानपुर प्रांत,अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में युवा कार्यकर्ता, मातृशक्ति और सम्मानित गणों को राष्ट्र प्रथम की भावना से कार्य करके आम समाज को जागृत करने और मातृभूमि की एक एक इंच भूमि की रक्षा और गयी भूमि को वापस लेने का संकल्प दिलाया।जय हिन्द, वन्दे मातरम्,,
