Powered by myUpchar

युवाओं के जीवन का ठोस आधार स्वाबलंबन ही है:डी जी एम कुमार अवनीश

Self-reliance is the solid foundation of youth's lives: DGM Kumar Avnish
 
Self-reliance is the solid foundation of youth's lives: DGM Kumar Avnish
 लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। विनोबा सेवा आश्रम एंव रोजा पावर सप्लाई कम्पनी लिमिटेड के सहयोग से संचालित स्वाबलम्बन उद्यमिता कौशल प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा पांचवे बैच के लाभार्थियों को प्रशिक्षु प्रमाण पत्र वितरण समारोह स्वावलंबन केन्द्र में किया गया। कार्यक्रम में 11 गांव के 30 लाभार्थी को सिलाई एवं ब्यूटीशियन के स्वाबलंबन प्रमाण पत्र वितरण किये गये।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोजा पावर सप्लाई कम्पनी लिमिटेड के सीएसआर प्रमुख कुमार अवनीश ने कहा कि स्वाबलंबन कार्यक्रम रोजा पावर सप्लाई कंपनी लिमिटेड का प्रमुख कार्यक्रम है। क्षेत्र के अब तक 181 युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए विनोबा सेवा आश्रम के सहयोग से प्रशिक्षित किया गया। क्षेत्र में विनोबा सेवा आश्रम के साथ शिक्षा स्वास्थ्य आय उपार्जन का भी कार्यक्रम जन कल्याण हेतु चलाया जा रहा है।


कार्यक्रम में विनोबा सेवा आश्रम के सचिव मोहित कुमार ने कार्यक्रम की भावी रणनीति बताते हुए कहा कि अब तक प्रशिक्षण प्राप्त किये 90 प्रतिशत लाभार्थी अपना उद्योग स्थापति कर अच्छी आमदनी कर रहें हैं और सफल प्रशिक्षुओं को सरकार की योजनाओं से भी जोड़ा जा रहा है जिससे स्वरोजगार स्थापित करने में कोई कठिनाई नही आ रही है। इस प्रशिक्षण की सफलता संपूर्ण क्षेत्र के लिए उदाहरण बन रही है जिसमे प्रत्येक लाभार्थी ने अपना भरपूर योगदान दे रहा है इसलिए इस कार्यक्रम को क्षेत्र के युवकों के लिए मॉडल माना जा रहा है।
कार्यक्रम प्रबन्धक अंकित मिश्रा ने कहा कि परियोजना प्रभावित गांव के लोग अच्छे उद्यमी बनकर आत्मनिर्भर बने तथा न केवल अपने सपनों को पूरा करें बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करायें। इस कार्य में हेल्प का पूर्ण सहयोग सुनिश्चित किया जायेगा। 
कार्यक्रम में प्रशिक्षण समन्वयक अखलाक खान ने स्वाबलम्बन के प्रथम एवं द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण की गतिविधि एवं आगमी कार्य योजना के बारे में बताया कार्यक्रम का संचालन जेडी अग्निहोत्री ने किया तथा कार्यक्रम शुभारम्भ विनोबा जी के चित्र पर सूत की माला पहना कर किया गया। सभी को धन्यवाद अशोक सिंह ने दिया, सभी का स्वागत अरूण सिंह एंव प्रियांशु सक्सेना ने किया। कार्यक्रम में रजनीश, कमलेश, मृदुललता, सहित 30 लाभार्थी उपस्थित रहे

Tags