मॉन्टफोर्ट इंटर कॉलेज में “बच्चों की शिक्षा में परिवार की भूमिका” पर संगोष्ठी का आयोजन

Seminar organized on “Role of family in education of children” at Montfort Inter College
 
Seminar organized on “Role of family in education of children” at Montfort Inter College

लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय)।  मॉन्टफोर्ट इंटर कॉलेज, लखनऊ के सभागार में एक सार्थक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य विषय था — "बच्चों की शिक्षा में परिवार की भूमिका और पूर्व छात्रों की उपलब्धियाँ"। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति में शैक्षिक विकास के महत्वपूर्ण पहलुओं पर विचार-विमर्श हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जो ज्ञान के प्रकाश और सतत विकास का प्रतीक है। इसके पश्चात कॉलेज के गायक मंडल द्वारा प्रस्तुत एक भावनात्मक प्रार्थना गीत और बाइबिल पाठ ने वातावरण को आध्यात्मिकता और सम्मान से भर दिया।

इस गरिमामय अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व छात्र श्री सिद्धार्थ वर्मा (डिविजनल ऑपरेशनल ऑफिसर, उत्तर रेलवे) ने शिरकत की। उनके साथ मंच पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रदर जीनू अब्राहम, उपप्रधानाचार्या नीना दास, कोऑर्डिनेटर बिंदु पिल्लई, प्रशासक ब्रदर टी.टी. मैथ्यू सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्प और पौधों के माध्यम से किया गया, जो विद्यालय की प्रकृति और स्थायित्व के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

प्रधानाचार्य ब्रदर जीनू अब्राहम ने स्वागत भाषण में विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों और बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। इसके बाद एक पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों और आयोजनों की प्रस्तुति दी गई।

इसके उपरांत, श्री सिद्धार्थ वर्मा ने मुख्य विषय "बच्चों की शिक्षा में परिवार की भूमिका" पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने परिवार के सहयोग, प्रेरणा और सकारात्मक वातावरण को बच्चों की सफलता की नींव बताया। इस विषय पर एक परस्पर संवाद सत्र भी आयोजित किया गया जिसमें अभिभावकों ने भी सक्रिय भागीदारी की।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति — समूह गान — ने समा बाँध दिया। उपप्रधानाचार्या नीना दास ने मंच पर आकर विद्यालय के नियमों और मूल सिद्धांतों की जानकारी दी, जिससे नए अभिभावकों और छात्रों को संस्था के अनुशासनात्मक ढाँचे को समझने में मदद मिली। समापन अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया और मॉन्टफोर्ट एंथम के गायन के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ।

Tags