वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने किया मध्यरात्रि को उन्नाव  रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण
 

Senior Divisional Commercial Manager conducted surprise inspection of Unnao Railway Station at midnight
Senior Divisional Commercial Manager conducted surprise inspection of Unnao Railway Station at midnight
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। ग्रीष्म काल की भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को पौष्टिक एवं स्वास्थ्यवर्धक खाने पीने का सामान उपलब्ध कराने तथा उनको उत्तम कोटि की यात्री सुविधाएं प्रदान  कराने के कार्य को दृष्टिगत रखते हुए मण्डल रेल प्रबन्धक,  एस. एम. शर्मा  के कुशल दिशा-निर्देशन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,  रेखा शर्मा के नेतृत्व में एक सुनियोजित नीति का निर्धारण किया गया है I

इस योजना के तहत दिनांक 06/07 मई 24 की मध्यरात्रि में स्वयं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,रेखा शर्मा ने मण्डल के उन्नाव स्टेशन का अत्यंत गोपनीय रूप से औचक निरीक्षण किया I अपने इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन पर पहुंचकर बुकिंग कार्यालय, पूछताछ कार्यालय, स्टेशन की स्वच्छता, टिकट काउन्टर, महिला एवं पुरुष यात्री प्रतीक्षालय सहित यात्री सेवा से जुड़े अन्य स्थलों को परखा एवं इस संबंध में अपने सुझाव एवं निर्देश पारित किए I 

अपने इस निरीक्षण के दौरान ग्रीष्म काल की भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को पौष्टिक एवं स्वास्थ्यवर्धक खाने पीने का सामान उपलब्ध कराने तथा उनको उत्तम कोटि की यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने प्लेटफॉर्म संख्या 05 पर रेलवे बॉउन्ड्री से सटे हुए अवैध किचन पर छापा मारा एवं वहाँ पर प्रयोग किए जाने वाले अनाधिकृत खाने पीने के सामान को पकड़ा ।  

इस किचन में खाने पीने का सामान तैयार करके इसको अनाधिकृत वेंडरों द्वारा यात्री गाड़ियों एवं स्टेशन पर सप्लाई किया जा रहा  था I  इस अनियमितता पर कठोर कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा तत्काल प्रभाव से वाणिज्य निरीक्षक, उन्नाव को निलंबित किया गया साथ ही मुख्य टिकट निरीक्षक, उन्नाव एवं मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, उन्नाव को लखनऊ मुख्यालय तलब किया गया I इसके अतिरिक्त इस विषय में अग्रिम कार्यवाही हेतु सहायक वाणिज्य प्रबंधक एवं मण्डल की कैटरिंग अनुभाग की टीम को आज उन्नाव स्टेशन पर गहन जांच कर इसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया I इन्हीं गतिविधियों के अंतर्गत आज लखनऊ स्टेशन पर स्टेशन निदेशक,  प्रशांत कुमार के नेतृत्व में चार अनाधिकृत वेंडरों को पकड़ा गया तथा इनपर नियमानुसार कार्यवाही की गई I

Share this story