Powered by myUpchar
बलरामपुर में संचालित एन सी सी इकाई के दो कैडेटों सार्जेंट दुर्गेश कुमार व शिखा तिवारी को मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप प्रदान किया गया

महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन व एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान के नेतृत्व में एन सी सी कैडेटों द्वारा लगातार किये जा रहे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें कई सम्मान प्राप्त हुए हैं। इसी क्रम में मंगलवार को महाविद्यालय में एन सी सी सर्टिफिकेट के सार्जेंट दुर्गेश कुमार व शिखा तिवारी को शैक्षिक व एन सी सी में उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप प्रदान किया गया है।
बटालियन द्वारा दुर्गेश को 2400 रुपये व शिखा को 1200 रूपये का चेक उपलब्ध कराया गया। प्रभारी प्राचार्य प्रो0 अरविंद कुमार द्विवेदी ने दोनों कैडेटों को चेक प्रदान करते हुए उनके प्रदर्शन की सराहना की । उन्होंने दोनों कैडेटों के उत्कृष्ट कार्य की सराहना भी की। एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ चौहान ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि अन्य कैडेटों को भी इनसे प्रेरणा लेते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करना चाहिए।