Powered by myUpchar

बलरामपुर में संचालित एन सी सी इकाई के दो कैडेटों सार्जेंट दुर्गेश कुमार व शिखा तिवारी को मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप प्रदान किया गया

Chief Minister Scholarship was awarded to two cadets of NCC unit operating in Balrampur, Sergeant Durgesh Kumar and Shikha Tiwari
 
Sjj
एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर में संचालित एन सी सी इकाई के दो कैडेटों सार्जेंट दुर्गेश कुमार व शिखा तिवारी को मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप प्रदान किया गया है। दोनों कैडेटों को मिले इस पुरस्कार पर महाविद्यालय प्राचार्य व बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर सहित सभी ने बधाई देते हुए हर्ष जताया है।

Ehhwh

महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन व एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान के नेतृत्व में एन सी सी कैडेटों द्वारा लगातार किये जा रहे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें कई सम्मान प्राप्त हुए हैं। इसी क्रम में मंगलवार को महाविद्यालय में एन सी सी सर्टिफिकेट के सार्जेंट दुर्गेश कुमार व शिखा तिवारी को शैक्षिक व एन सी सी में उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप प्रदान किया गया है।

Sbbs

बटालियन द्वारा दुर्गेश को 2400 रुपये व शिखा को 1200 रूपये का चेक उपलब्ध कराया गया। प्रभारी प्राचार्य प्रो0 अरविंद कुमार द्विवेदी ने दोनों कैडेटों को चेक प्रदान करते हुए उनके प्रदर्शन की सराहना की । उन्होंने दोनों कैडेटों के उत्कृष्ट कार्य की सराहना भी की। एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ चौहान ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि अन्य कैडेटों को भी इनसे प्रेरणा लेते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करना चाहिए। 

Sbnsn

   इस अवसर पर बधाई देने वालों में बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविन्द प्रताप सिंह पटवाल, मुख्य नियंता प्रो0 राघवेंद्र सिंह,डॉ सुनील कुमार शुक्ल सहित सभी शिक्षकों व बटालियन के अधिकारी सम्मिलित हैं।

Tags